घरों के सामने सिंचाई विभाग द्वारा बाउंड्रीवॉल बनाने को लेकर भड़के ग्रामीण
रिपोर्ट – अंगद राही
- 2 घण्टे तक समझाने बुझाने के बाद माने ग्रामीण
- सिंचाई विभाग ने नीव बनाने के लिए जेसीबी से शुरू कराई खुदाई
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा स्थित शिवगढ़ रजबहा के किनारे सिंचाई विभाग की खाली पड़ी को सिंचाई विभाग ने कब्जे में लेकर बाउंड्री बनाने के लिए जेसीबी से खुदाई शुरू करा दी है। गौरतलब हो कि शुक्रवार को पूर्वाहन 11 बजे सिंचाई विभाग के एसडीओ आकाश यादव के नेतृत्व में उप राजस्व अधिकारी रामकुमार वर्मा,जिलेदार सुरेश चंद्र यादव,सींच पर्यवेक्षक राजकमल गौतम,हल्का शीशपाल उमेश कुमार भारती सहित सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी,कर्मचारी नीव खुदवाने के लिए जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद सुखराम चौरसिया, चंद्रकला, नियाज बानो,पप्पू रावत,राजकुमार रावत, प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद त्रिवेदी आदि लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि पहले पैमाइश कराइए उसके बाद खुदाई कराइये।
ग्रामीणों का कहना था कि यदि घरों के सामने बाउंड्रीवाल बन जाएगी तो उनका रास्ता बन्द होने के साथ ही उनकी जीविका चौपट हो जाएगी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों और ग्रामीणों में कहासुनी होती रही। आने जाने के रास्ता को लेकर किसी तरह बात बनी,नींव बनाने के लिए खुदाई शुरु हुई। तभी सूचना पर समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक श्यामसुन्दर भारती और कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा मौके पर पहुंच गए। और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहने लगे आप की जमीन है सीमांकन कराकर पोल गढ़वा दीजिए।
सिंचाई विभाग की जमीन में ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार का कब्जा अथवा निर्माण नहीं किया जाएगा। किन्तु सिंचाई विभाग के अधिकारी नहीं माने उनका कहना था कि शासन का निर्देश है बाउंड्री बनाई जाएगी। करीब 2 घण्टे तक समझाने बुझाने के बाद सिंचाई विभाग ने सिर्फ रास्ता देने की बात कहकर खुदाई शुरू करा दी।सिंचाई विभाग के एसडीओ आकाश यादव ने बताया कि यह जमीन सिंचाई विभाग की है जिस पर बाउंड्री वाल बनायी जायेगी।