अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराई
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत बांदा – बहराइच हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई जिससे पोल टूट कर नीचे गिर पड़ा।
जानकारी के मुताबिक लालगंज बैसवारा के रहने वाले नागेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ बाराबंकी शादी समारोह में गए थे जहां से वे शुक्रवार की सुबह वापस लौट रहे थे कार उनका साला चला रहा था तभी दामोदर खेड़ा मोड़ के पास कार अनियंत्रित होने से विद्युत पोल से टकरा गए जिससे विद्युत पोल टूट कर नीचे गिर पड़ा।
कार विद्युत पोल से टकराने से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है हालांकि ईश्वर का शुक्र था कि कार सवार नागेंद्र और तीन अन्य लोग बाल-बाल बच गए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










