लखीमपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट से आशीष मिश्रा को बड़ा झटका, जमानत रद्द
लखीमपुर खीरी हिंसा में आशीष मिश्रा की ज़मानत को चुनौती देने पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा को बड़ा झटका देते हुए उसकी इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली ज़मानत को रद्द कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आशीष मिश्रा से एक हफ्ते में सरेंडर करने को कहा है।
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर पिछले साल उत्तर प्रदेश में किसानों की हत्या का आरोप है। उसको इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 10 फरवरी को जमानत दे दी थी। इसे यूपी के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को मारे गए किसानों के परिवारों ने चुनौती दी थी।