पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा थाना नसीराबाद के नव निर्मित गेट का लोकार्पण
रिपोर्ट:- निशांत सिंह
रायबरेली:-आज दिनांक 16 जनवरी 2023 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना नसीराबाद के नवनिर्मित गेट का लोकार्पण किया गया, तत्पश्चात थाने का निरीक्षण किया गया, जिसके अन्तर्गत थाना के समस्त अभिलेखों के रख-रखाव व आगन्तुक रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क को देखा गया एवं मालखाने के माल रजिस्टर व माल के रख-रखाव का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस पोर्टल, कार्यालय के अभिलेखों/शस्त्रों के रख-रखाव की समीक्षा की गयी। थाना परिसर,भोजनालय, हवालात, बैरिकों की साफ-सफाई आदि को देखा गया ।
थाना नसीराबाद के समस्त कर्मचारियों की समस्याओं/शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया तथा थाने पर उपस्थित अधि0/कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया गया, थाना क्षेत्र अन्तर्गत घटित किसी अपराधिक घटना के सम्बंध में तत्काल सम्बंधित को सूचित करने हेतु बताया गया, महिला सम्बंधी अपराधों में तत्काल/ समयबद्ध/ निष्पक्षतापूर्वक कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक नसीराबाद को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा विवेचकों को विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।लोकार्पण कार्यक्रम मेंकर्मभूमि ऐजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी पवन श्रीवास्तव,प्रबन्ध ट्रस्टी गोविंद प्रसाद मौर्य,प्रभारी निरीक्षक राकेश चंद्र आनंद द्वारा पुलिस अधीक्षक,सी ओ सलोन,थाना अध्यक्ष डीह को शाल व तस्वीर भेंट की गई।
प्रभारी निरीक्षक व प्रबंध ट्रस्टी द्वारा आये हुए सभी ब्यूरो व पत्रकारों को माल्यार्पण कर शाल भेंट किया गया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से नगर पंचायत नसीराबाद पूर्व अध्यक्ष के प्रतिनिधि मो0 हारून,तुलसीराम पासी,अखिलेश मिश्रा,श्याम सुंदर तिवारी,चैतन्य भदवरिया,सत्य देव सिंह,मदन तिवारी, शानू अंसारी,अशोक पासवान,मोहित पासवान,योगेंद्र मौर्य,रणवीर मौर्य,श्याम बाबू सिंह,थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार,सहित थाने का स्टाफ उपस्थित रहा।