अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रेलर के उड़े परखच्चे

शिवगढ़,रायबरेली। जाको राखे साइयां, मार सके न कोय… यह कहावत बुधवार क्षेत्र के बांदा – बहराइच हाईवे पर स्थित भवानीगढ़ गांव के पास बिल्कुल चरितार्थ साबित हुई।

गौरतलब हो कि बुधवार को घने कोहरे के चलते क्षेत्र के बांदा – बहराइच हाईवे पर स्थित शिवगढ़ नगर पंचायत कार्यालय के समीप किसी अनियंत्रित वाहन ने गिट्टी लादकर जा रहे ट्रेलर में सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रेलर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। ट्रेलर का अगला हिस्सा हाईवे किनारे लटक गया तो वहीं पिछला हिस्सा खिसक कर दूसरी साइड में चला गया।

हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया वहीं तेज आवाज सुनकर मौके पर लोगों का मजमा लग गया। ट्रेलर के केबिन में फंसे चालक और क्लीनर को लोगों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। ईश्वर की कृपा की कि चालक और क्लीनर को किसी प्रकार की खरोच तक नहीं आई है, दोनों बिल्कुत सुरक्षित बच गये।

ट्रेलर क्लीनर साहबदीन निवासी तहवापुर थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी ने बताया कि ट्रेलर मुकेश कुमार निवासी मंगल सिंह का पुरवा थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी चला रहे थे। वह केबिन में पीछे बैठा था। हाईवे पर सामने खड़े ट्रक को देखकर दूसरे वाहन चालक ने उसकी दिशा में अपना वाहन मोड़ दिया और ट्रेलर में जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।

साहबदीन ने बताया कि ट्रेलर पर करबाई महोबा से गिट्टी लादकर फैजाबाद के लिए जा रहे थे तभी भवानीगढ़ गांव के पास ट्रेलर में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। खबर लिखे जाने तक हाईवे से ट्रेलर को हटाया नहीं गया था। यदि ट्रेलर को हाईवे से हटाया नहीं गया तो कोहरे के चलते बड़ा हादसा हो सकता है।

इस बाबत जब थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाईवे पर खड़े टेलर को हाइड्रा की मदद से हटाया जाएगा। ड्राइवर और क्लीनर दोनों पूरी तरह से सुरक्षित है, किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

ट्रेलर के अगले हिस्से को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त देखकर हर कोई कह रहा है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। ईश्वर की कृपा से ही ड्राइवर और क्लीनर सुरक्षित हैं बच गए हैं वरना जिस तरह का हादसा हुआ है सुरक्षित बचना नामुमकिन था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *