उठो जवानों वक्त यह कह रहा, खुद को बदलो,जमाना बदल जाएगा….
- आदर्श कृषक विद्यालय भौसी में गायत्री परिवार द्वारा किया गया गोष्ठी का आयोजन।
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के आदर्श कृषक विद्यालय भौसी में विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की रायबरेली जिला ईकाई गायत्री शक्तिपीठ से आए गायत्री परिवार के जिला समन्वयक बी.बी.सिंह के नेतृत्व में युवा संगठन गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सिंह ने अच्छे विचारों के माध्यम से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करते हुए गायत्री परिवार से जुड़ने की अपील की।
गोष्ठी में सिंह ने गायत्री परिवार का उद्देश्य बताते हुए कहा कि मनुष्य में किस प्रकार से देव स्वरूप का उदय एवं पृथ्वी पर स्वर्ग का अवतरण होता है। गोष्ठी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सिंह ने गायत्री परिवार की विभिन्न गतिविधियों जैसे साधना, स्वाध्याय, शिक्षा, पर्यावरण, नारी सशक्तिकरण, नशा उन्मूलन,स्वावलंबन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। जहां गोष्ठी में उपस्थित आलोक शर्मा ने आओ चलें गांव की ओर, जीवन जीने की कला आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। तो वहीं गीत संगीत टोली के गया प्रसाद मौर्या, अंशू, पुष्पेंद्र ने नौजवानों उठो वक्त यह कह रहा, खुद को बदलो, जमाना बदल जाएगा। सहित गीतों के माध्यम से गोष्ठी में उपस्थित लोगों का उत्साह वर्धन किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सत्यदेव सिंह,विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय प्रताप सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक जेपी वर्मा, मनीराम, सुखलाल, दिलीप, राम सजीवन, रामलखन ,सरस्वती, कलावती, जगदीश प्रसाद,कवींद्र श्रीवास्तव, सत्यदेव सिंह, रामप्रकाश, शिव देवी, श्रीकान्त, सन्तराम, श्रवण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी