भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट के लिए हो जाएं तैयार, केंद्र ने भी मानी कोयले की कमी की बात
आने वाले कुछ दिनों में देश को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, देश के कई राज्यों में कोयले की कमी के मामले फिर से आने शुरू हो गए है। ऐसा कहा जा रहा है कि गर्मी की शुरुआत में ही बिजली की सप्लाई प्रभावित होने लगी है।
जहां पहले कोयले का स्टॉक 15-16 दिन का रहता था अब ये कम होकर सिर्फ 9 दिन का ही बचा है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में बिजली संकट पैसा हो सकता है। इस बात को अब केंद्र सरकार ने भी मान लिया है। केंद्र सरकार ने इस बात को स्वीकार किया है कि देश के कई राज्यों में कोयले की कमी हो गई है।
इस मामले में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह बताया कि आंध्र, राजस्थान, तमिलनाडु जैसे राज्यों में कोयले की कमी देखने को मिली है। हालांकि पंजाब हरियाणा, राजस्थान में अभी स्थिति हाथों में है। वहां स्टॉक में कमी नहीं आई है।
इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि तेजी से कोयले की मांग बढ़ना भी एक है। इसी के साथ आयात वाले कोयले के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं। दूसरी तरफ रूस-यूक्रेन युद्ध से भी सप्लाई प्रभावित हुई है।