मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पीछे दौड़ लगाने वाली आई ए एस माला श्रीवास्तव बनाई गई रायबरेली की डीएम
रिपोर्ट : धैर्य शुक्ला
उत्तर प्रदेश/ लखनऊ : 14 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं जिनमें रायबरेली के डीएम रहे वैभव श्रीवास्तव को प्रतीक्षारत भेजा गया है उनकी जगह विशेष सचिव आवास रही माला श्रीवास्तव को रायबरेली का डीएम बनाया गया है। बहराइच में डीएम रहते हुए एक बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच के दौरे पर गए थे। एक कागज छूट जाने के कारण डीएम माला श्रीवास्तव ने उनके गाड़ी के पीछे दौड़ लगा दी थी और कागज उनकी गाड़ी तक पहुंचाया था ।
अन्य पढ़े : 15 साल में देश फिर से बनेगा अखंड भारत, वो मिट जाएंगे जो रास्ते में आएंगे: मोहन भागवत
इस बात की चर्चा पूरे प्रदेश में हुई थी इसके अलावा वह मूल रूप से ईस्ट कर्नाटक की रहने वाली हैं आईएएस बनने के पहले वह कंप्यूटर साइंस में स्नातक भी हैं कई जिलों की डीएम भी रह चुकी हैं और अपने अच्छे कार्यों के लिए जानी जाती हैं उन्होंने कंचन नाम की एक गरीब बच्ची को आवास दिलाने के लिए औरैया डीएम को खुद फोन किया और उसको काशीराम कॉलोनी में आवास भी दिलाया इसकी सराहना भी बहुत की गई थी।
2009 बैच की आईएएस में उनके अंदर शुरू से ही आईएएस बनने की ख्वाहिश थी जिसे उन्होंने जी तोड़ मेहनत करके हासिल भी किया उनके अच्छे कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी सराहना की और अब तक अच्छे संचालन के कारण उन्हें कई पुरस्कार भी शासन के द्वारा नवाजे गए हैं।











