आचार्य दिवेदी की स्मृति में आज से लगेगा पुस्तक मेला और प्रदर्शनी
- द्विवेदी मेला
रायबरेली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में आयोजित किए जा रहे द्विवेदी मेले में पुस्तक मेला और प्रदर्शनी रविवार से फिरोज गांधी कॉलेज सभागार परिसर में शुरू हो रही है। प्रदर्शनी में जनपद के धार्मिक पौराणिक साहित्य और स्वाधीनता संग्राम के इतिहास से जुड़े महापुरुषों और ऐतिहासिक पौराणिक स्थलों के विवरण विस्तार से प्रदर्शित होंगे
संयोजक अभिषेक द्विवेदी ने बताया कि जनपद में पहली बार आयोजित हो रही प्रदर्शनी में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के जीवन वृत्त के अतिरिक्त अन्य साहित्यकारों, जनपद के स्वाधीनता संग्राम के महानायक और स्वाधीनता संग्राम से जुड़े शहीद स्थलों, धार्मिक और पौराणिक स्थलों की जानकारी दी जाएगी। पुस्तक मेले में आगरा, कानपुर, अयोध्या, लखनऊ और प्रयागराज के प्रकाशन अपने स्टाल लगाएंगे।
सह संयोजक नीलेश मिश्रा ने बताया कि जनपद में पहली बार आयोजित हो रही साहित्यिक प्रदर्शनी और पुस्तक मेले उज्जैन से नई पीढ़ी को परिचित कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। जय शनि और पुस्तक मेला आम लोगों के लिए भी सुबह 10 बजे से पांच बजे तक खुली रहेगी। जनपद एवं शहर के करीब 5 दर्जन स्कूलों के बच्चों को प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया गया है। पुस्तक मेले में बैसवारी के साहित्य को भी स्थान दिया जा रहा है। इंडियन प्रेस द्वारा प्रकाशित सरस्वती भी पुस्तक मेले में पाठकों को उपलब्ध होगी।
एम्स और निफ्ट के निदेशक नौ नवंबर को आएंगे
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स-रायबरेली) के डायरेक्टर प्रोफेसर अरविंद राजवंशी एवं राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट-रायबरेली) के डायरेक्टर डॉ भारत साह 9 नवंबर को प्रदर्शनी और पुस्तक मेले का भ्रमण करेंगे। सुबह 11 बजे एम्स रायबरेली के निदेशक डॉ अरविंद राजवंशी करेंगे।