पत्रकारिता की अलख जगा रहा जेसीआई , जेसीआई की तहसील इकाई की बैठक संपन्न,पत्रकारों ने रखे अपने सुझाव

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी : पत्रकार हितों के लिए समर्पित और समर्थित संगठन जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (रजि०) लगातार पत्रकार एकता और जागरूकता की अलख जगा रहा है जिसके क्रम में जनपद बाराबंकी के तहसील क्षेत्र रामनगर के श्री राम जानकी पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (रजि.) के तहसील प्रभारी डा0 एम. पी शुक्ला की अध्यक्षता में जेसीआई की बैठक संपन्न हुई।

आपको बता दें, तहसील क्षेत्र के पत्रकार बंधु मीटिंग में पहुंचे। तहसील प्रभारी शुक्ला जी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना जी के निर्देशानुसार तथा जिलाध्यक्ष बी. त्रिपाठी के पर्ववेक्षण में हम तहसील रामनगर में संगठन को गति देने का काम कर रहे हैं संगठन का कार्य, पत्रकारिता करने के दौरान क्षेत्र में यदि किसी पत्रकार साथी को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो संगठन और संगठन के पदाधिकारी हमेशा तत्पर रहेंगे एवं संगठन अपने साथियों के लिए हर संभव मदद करेगा। सभी साथियों ने संगठन की नीतियों से अवगत होकर संगठन के फैसले का स्वागत किया। पत्रकार राम कुमार मौर्य ने कहा अब ’मैं’ नहीं करेगें ’हम’ की बात।

आओ चलें मिलकर दो कदम साथ। डा0 संजय तिवारी ने विश्वास के साथ कहा कि पत्रकारिता एवं पत्रकारों के हित में समर्पित संस्था जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (रजि.) सदैव आपके साथ है तथा चैतन्य नरायण उपाध्यााय एडवोकेट ने मीटिंग में सभी साथियों को बताया कि अगर क्षेत्र में साथी को कवरेज करने के दौरान दिक्कत आती है तो हम सभी साथी पत्रकार के लिए तैयार रहेंगे। संपन्न हुई बैठक में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने लिया हिस्सा। सभी ने पत्रकारों की स्थानीय समस्याओं पर अपनेअपने विचार रखे। बैठक में रामनगर क्षेत्र के पत्रकार साथी बद्री विशाल, विवेक शुक्ला, तेज बहादुर शर्मा, प्रवेश कुमार, उमेश चंद्र, सूर्यभान सिंह, अरविन्द कुमार यादव आदि साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *