वोकल फार लोकल की अवधारणा पर ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पाद की तीन दिवसीय प्रदर्शनी सम्पन्न।

रायबरेली 25 सितंबर 2022 : उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जनपद-रायबरेली में वोकल फार लोकल की अवधारणा पर ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 23 से 25 सितम्बर 2022 तक स्थान-सामुदायिक केन्द्र-आई0टी0आई0 परिसर (निकट निफ्ट) रायबरेली में आयोजित कराया गया है।

आज प्रदर्शनी के समापन हेतु मुख्य अतिथि  अशोक कुमार कोरी  विधायक सलोन का उपायुक्त उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  विधायक  ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में भारत आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा है तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार एक जनपद-एक उत्पादों के अधिक से अधिक बढ़ावा देनेे तथा उनको वृहद स्तर पर पहचान मिले, इसके लिए सरकार निरन्तर योजनाएॅ बनाकर काम कर रही है।

मुख्य अतिथि द्वारा प्रदर्शनी में उपस्थित उद्यमियों का आहवान किया कि जनपद में कार्यरत छोटे-छोटे उद्योगों को विभिन्न जनपदों में पहचान मिल रही है तथा अन्य प्रदेशों में जनपद के उत्पादों को वृहद् स्तर पर इसे एक नई पहचान दिलाई जा रही है।

कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का उपायुक्त उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा बुके देकर तथा  नेहा सिंह, उपायुक्त उद्योग द्वारा  विधायक  को प्रतीक चिन्ह तथा  अवधेश कुमार गौतम, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

विधायक  द्वारा प्रदर्शनी में स्टाल लगाये हुये उद्यमियों एवं हस्तशिल्पियों को प्रतिभाग करने हेतु प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया। प्रदर्शनी के समापन पर  विधायक द्वारा स्थानीय उत्पादकों एवं क्रियात्मक स्टालों का अवलोकन कर प्रशंसा किया गया, साथ ही स्थानीय उत्पादकों का हौसला बढ़ाया।

माननीय विधायक  द्वारा प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु  नेहा सिंह उपायुक्त उद्योग एवं  अवधेश कुमार गौतम, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी तथा जिला प्रशासन की प्रशंसा की गई। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी के शुभारम्भ एवं समापन कार्यक्रम का मंच संचालन  एस0एस0 पाण्डेय  द्वारा बड़ी ही कुशलता पूर्वक किया गया।

प्रदर्शनी का समापन  अवधेश कुमार गौतम द्वारा  अतिथितयों एवं प्रदर्शनी में स्टाल लगाये हुये उद्यमियों तथा आये हुये सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रदर्शनी के समापन का उद्घोष किया गया।

इस वोकल फार लोकल ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी कार्यक्रम के समापन के अवसर पर उपायुक्त उद्योग  नेहा सिंह, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी  अवधेश कुमार गौतम, सहायक प्रबन्धक- रण विजय सिंह जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रायबरेली एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *