शिवगढ़ से कानपुर के लिए शुरू हुई बस सेवा राज्यमंत्री ‘दिनेश प्रताप सिंह’ ने दिखाई हरी झंडी
- जल्द ही शिवगढ़ से धर्म नगरी अयोध्या के लिए शुरू हो जाएगी बस सेवा
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्रीय जनता की मांग पर करीब 35 वर्ष बाद शिवगढ़ से कानपुर के लिए परिवहन निगम की बस सेवा शुरू हो गई। सूबे के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री एवं रायबरेली एमएलसी ‘दिनेश प्रताप सिंह’ ने रविवार को विधि-विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर मंत्रोच्चारण के साथ हरी झण्डी दिखाकर बस को कानपुर के लिए रवाना किया।
परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाते हुए स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि शिवगढ़ क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मैं सदैव तैयार रहूंगा।
पूर्व सैनिक राजकिशोर बाजपेई एवं क्षेत्रवासियों की मांग पर सिंह ने शिवगढ़ से अयोध्या धाम के लिए भी सीधी बस चलाने का खुले मंच से एआरएम को निर्देश दिया और कहा कि जैसे भी हो शिवगढ़ से धर्मनगरी अयोध्या के लिए बस चलाना सुनिश्चित करें।उन्होंने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने मुझे इस लायक बना दिया है कि मैं क्षेत्र के लिए कुछ कर पा रहा हूं। मैं सौभाग्य शाली हूं जो तीन दशक के बाद क्षेत्र के गौरव को जनता को वापस लौटा रहा हूं। एआरएम ने बताया कि बस शिवगढ़ बस स्टेशन से सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर बछरावां गुरुबख्शगंज,सेमरी चौराहा होते हुए 11 बजकर 30 मिनट पर कानपुर पहुंचेगी। फिर वहां से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर बस चलकर सेमरी चौराहा,लालगंज, रायबरेली ,महराजगंज होते हुए शाम 6 बजकर 35 मिनट पर शिवगढ़ आएगी। उन्होंने बताया कि इस रूट पर दो बसें चलेंगी। एक बस यहां से जाएगी तो दूसरी वहां से आएगी। इसके अलावा एक बस लखनऊ के लिए व एक बस रायबरेली के लिए भी चलेगी।
इसके साथ ही जल्द ही अयोध्या जी के लिए भी बस सेवा शुरू की जाएगी। इस मौके पर नंदकिशोर तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री भाजपा शरद सिंह, शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष जीबी सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि विनय कुमार वर्मा ,प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार सिंह,पवन मिश्रा ,केतार पासी,रतीपाल जानकी शरण जायसवाल, रामहेत रावत,अनिल यादव, प्रदीप सिंह, उमेश सिंह,धर्मराज रावत, लाला सिंह, रविराज सिंह, बलवीर सिंह, सुनील सिंह, अशर्फीलाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।
जि.पं.सदस्य विनय वर्मा एवं क्षेत्र के लोगों ने जताया आभार
शिवगढ़ से कानपुर के लिए बस सेवा शुरू होने पर शिवगढ़ तृतीय से जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा ने स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री ‘दिनेश प्रताप सिंह’ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिवगढ़ से कानपुर के लिए बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र की जनता एवं व्यापारियों एवं छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कई दशकों बाद शिवगढ़ बस स्टॉप से परिवहन निगम की बसों का संचालन शुरू हुआ है, शिवगढ़ बस स्टॉप से चलने वाली बसें क्षेत्रीय जनता के लिए वरदान साबित होंगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी