इमाम हुसैन के चेहल्लुम का जुलूस अक़ीदत और एहतराम के साथ कर्बला में हुआ दफन
रिपोर्ट:- निशांत सिंह
परशदेपुर (रायबरेली): कर्बला में इमाम हुसैन और उनके 72 शहीदों के चेहल्लुम पर मातम के बीच अलम का जुलूस निकाला गया। परशदेपुर के छोटे इमामबाड़ा में सुबह 9 बजे मजलिस हुई जिसको डॉ इतरत नक़वी ने पढ़ा।
मजलिस में डॉ इतरत ने मजलिस में इमाम हुसैन की अज़ीम शख्सियत के बारे में बताया कि कर्बला में ज़ुल्म की इन्तिहा होते हुए भी इमाम हुसैन ने यज़ीद के सामने अपना सर नही झुकाया और इस्लाम को बचाने के लिए अपनी और अपने बहत्तर साथियो की शहादत दी जिसमे 6 माह तक के बच्चे भी शामिल थे।
मजलिस के बाद अलम और ताज़िये के साथ जुलूस निकाला गया जो कजियाना,बड़े इमामबाड़ा,अंसार चौक होते हुए कर्बला पहुच कर समाप्त हुआ।।जहां पर ताज़िया को दफना दिया गया।जुलूस में शम्सी रिज़्वी,इतरत नक़वी,सारिम रिज़्वी,आसिफ नक़वी,असलम नक़वी,अहमद नक़वी,बाबर हादी,लारेब आदि लोग मौजूद रहे।











