नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़े दुर्लभ चित्रों के साथ लगाई गई नमो प्रदर्शनी
रायबरेली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर शहर के प्रभुटाउन मे नमो प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी स्वतंत्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। नमो प्रदर्शनी कार्यक्रम के मुख्य संयोजक भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद श्रीवास्तव ने आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का स्वागत किया।
नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित है, उन्होंने कहा देश की जनता उनका परिवार है। उन्होंने यह भी कहा कि विश्व पटल पर अब भारत की गिनती प्रथम पांच विकसित देशों मे होने लगी है। मुख्य संयोजक अरविंद श्रीवास्तव ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित यह प्रदर्शनी 19 सितंबर तक लगी रहेगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी और सदर विधायक अदिति सिंह ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं अर्पित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव पाल ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को इस बार सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है, जिस का समापन 2 अक्टूबर को होगा। अभियान प्रमुख अमरेश सिंह मौर्य ने बताया प्रधानमंत्री के जीवन काल से संबंधित दुर्लभ चित्रों को संकलित कर नमो प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। कार्यक्रम सह संयोजक स्वामी जितेंद्र भारतीय ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख दल बहादुर सिंह भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र बहादुर सिंह, नगर महिला अध्यक्ष सरिता सिंह, विजय सिंह, युवा नेता नीरज सिंह, सभासद सुरजीत कश्यप, चित्रांश महासभा के प्रदेश महामंत्री नागेंद्र श्रीवास्तव, चित्रांश महासभा के ज़िला अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।