हिंदी दिवस पर हिंदी भाषा व साहित्य के विद्वानों को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट – दिवाकर तिवारी
- एनएसजीएम इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन
खीरों, रायबरेली। विकास क्षेत्र के पाहो रोड पर स्थित न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर व्याख्यान माला एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदी साहित्य व भाषा के जानकार व विद्वान समेत कई नामी कवि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएन विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक बीडी चक्रवर्ती ने हिंदी साहित्य के विद्वानों, कवियों व कई पत्रकारों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत इंटर कॉलेज के प्रबंधक बीडी चक्रवर्ती द्वारा मां सरस्वती के चित्र का पूजन एवं दीप प्रज्वलन करने के उपरांत की गई। प्रबंधक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को बैच लगाकर सम्मान किया। प्रबंधक ने सभी अतिथियों का पुष्प-माला पहनाकर स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर बैसवारा महाविद्यालय लालगंज के हिंदी के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश सिंह, बैसवारा महाविद्यालय के भूगोल के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ महादेव सिंह, रमेश सिंह, सुरेश सिंह, निर्मल प्रकाश श्रीवास्तव, नरेंद्र आनंद, कुमार सुरेश, देवी बक्श सिंह, डॉ अनिरुद्ध भदौरिया, योगेंद्र सिंह आदि कवि उपस्थित रहे। मंच का संचालन कवि नीरज पांडे के द्वारा किया गया। इस मौके पर अमर शहीद राव राम बक्श सिंह डिग्री कॉलेज गौरा के प्राचार्य चंद किशोर शुक्ल, पूर्व क्षेत्रीय विधायक राकेश सिंह के प्रतिनिधि विजय शर्मा उर्फ पिंटू रमेश यादव, दुर्गा सिंह राठौर फतेह सिंह, रामनारायण, नीरज हंस ,गिरजा शंकर, समेत कई क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।