शिवगढ़ पुलिस ने गैंगेस्टर की अपराध से अर्जित की गई 36.88 लाख की सम्पत्ति कुर्क

रायबरेली। शिवगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर की अपराध से अर्जित 35 लाख की कीमत के दो आलीशान मकान व 2 लाख 38 हजार की खरीदी गई जमीन की कुर्की की कार्रवाई की।बुधवार को रायबरेली जिले की महराजगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मऊ निवासी मोहम्मद ऐश पुत्र शरीफ के गाटा संख्या 4707 और 1190 दो मंजिला मकान जिसकी कीमत करीब 35 लाख है व 11 बिस्वा जमीन जिसकी कीमत 2 लाख 38 हजार है। जिसे आरोपी ने अपराध से अर्जित की थी।

जिला अधिकारी के आदेश पर धारा 14 ए उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के तहत अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क कर दिया गया। थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि अपराध से अर्जित की गई जमीन और मकानों की रिपोर्ट जिलाधिकारी रायबरेली को प्रेषित कि गई थी। उसी क्रम आरोपी के भाई को मकान और जमीन कुर्क करने की नोटिस देते हुए कुर्की की कार्यवाही की गई है। इस मौके पर सलोन सीओ अंकित सिंह, नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता, उप निरीक्षक संतोष कुमार व राजस्व टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *