विद्युत समाधान सप्ताह के तीसरे दिन भी डीह पावर हाउस पर लगी उपभोक्ताओं की भीड़
- उपभोक्ताओं के 21 समस्याओं का हुआ निस्तारण
रिपोर्टर:- निशांत सिंह
रायबरेली जिले के डीह पावर हाउस मे उत्तर प्रदेश के ऊर्जा विभाग 12 सितंबर से 19 सितंबर तक विद्युत समाधान सप्ताह आयोजन कर रहा है पूरे प्रदेश में सभी 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर आज तीसरे दिन भी भीड़ दिखी इस सप्ताह के प्रत्येक दिन सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक कार्य होंगे एसडीओ अमित श्रीवास्तव ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण और उनकी आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु यह आयोजन सरकार की मंशा के अनुसार ऊर्जा विभाग द्वारा किया जा रहा है अवर अभियंता शिव केसरी और अमन तिवारी जे एम टी ने जानकारी दी कि इस दौरान बिजली के बिल संबंधित शिकायतों का निस्तारण भी किया जा रहा हैं इच्छुक अभ्यर्थी नए कनेक्शन और मीटर लगवाने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं इस अवधि में कनेक्शन पर लोड बढ़ाने तथा अन्य विभागीय कार्यों के संबंध में भी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे सभी इच्छुक लोग विद्युत उपकेंद्र डीह पावर हाउस आकर शासन द्वारा दी गई सभी सुविधाओं का आवश्यकता अनुसार लाभ उठा सकते हैं.
तीसरे दिन भी जरूरतमंद लोग आयोजन का लाभ उठाने के लिए डीह पावर हाउस के परिसर में देखे गए तथा 21 समस्याओं का निस्तारण किया गया सरकार की इस पहल से निम्न प्रकार के योजनाएं जैसे विद्युत बिल संबंधित शिकायतों का निस्तारण नए कनेक्शन या मीटर लगवाने का ना आवेदन लोड बड़वाने या अन्य ऐसे कार्य किया जा सकता है इस मौके पर विद्युत विभाग के कर्मचारी एसएसओ प्रीतम मिश्रा, फूल सिंह ,विपिन ,अतीक आदि कर्मचारी मौजूद रहें ।