एसआईएस द्वारा भारती कैंप लगाकर की गई सुरक्षा जवानों एवं सुपरवाइजर की भर्ती
रिपोर्ट – अनुज मिश्रा
डीह रायबरेली : डीह ब्लॉक के सभागार में एसआईएस द्वारा एक दिवसीय भर्ती कैंप आयोजित कर सुपरवाइजर और सुरक्षा जवान की सीधी भर्ती की गई शनिवार को प्रातः 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक डी ब्लॉक के सभागार में आयोजित भर्ती कैम्प में एस आई एस की सिक्योरिटी स्पेक्टर एवं भर्ती अधिकारी बालकुश ने भारती काम में आए करीब 20 से 25 युवाओं का सर्टिफिकेट टेस्ट किया योगिता जांच के 20 युवाओं का चयन किया सिक्योर स्पेक्टर एवं भारतीय अधिकारी बालकुश ने बताया रायबरेली में एसआईएस द्वारा भारतीय कैंप लगाकर सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती की जा रही है सुरक्षा जवान के लिए योग्यता 10वी पास उम्र 41 से 37 वर्ष ऊँचाई 167.5 सेमी वजन 56 से 90 किलो ग्राम के बीच होना चाहिए।
वही सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास उम्र 21 से 37 वर्ष ऊँचाई 179 सेमी वजन 56 से 90 किलो ग्राम के बीच होना चाहिए उन्होंने बताया कि सोमवार यानी 12 तारीख को सलोन व छतोह ब्लॉक में भर्ती शिविर आयोजित किया जाएगा उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंट सर्विस इंडिया लिमिटेड में सुरक्षा जवान का वेतन पीएफ एस आई काटकर 12,000 से 18000 तक सैलरी होगी और सुरक्षा सुपरवाइजर का वेतन पीएफ, एस आई काटकर 15000 से 22000 तक होगी जिसके साथ ही पोस्टिंग के आधार पर राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा पारित न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार वेतनमान में बढ़ोतरी होती रहती है उन्होंने आगामी भर्ती टेंपो की जानकारी देते हुए बताया 12 तारीख को सलोन व छतोह ब्लॉक प्रांगण में भर्ती कब आयोजित किया जाएगा इच्छुक आवर्ती अधिक जानकारी के लिए 94 51 14 59 33 पर संपर्क करें बालकुश