निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण का समापन
रिपोर्ट:-निशांत सिंह (छतोह जनपद रायबरेली)
छतोह रायबरेली:- महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश दिनांक 30 जून 2022 के अनुपालन में निपूण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में बुनियादी भाषा एवं गणित कौशल विकास हेतु प्राथमिक स्कूल के समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेश कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में बीआरसी छतोंह में दिनांक 28 अगस्त 2022 से प्रारंभ हुआ।
जिसे तीन बैच में संपन्न कराया गया। जिस का समापन आज हो रहा है।प्रशिक्षण ARP अवधेश सिंह, राजर्षि राज शुक्ला, अशफाक अहमद, धर्मेंद्र कुमार मिश्र, द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस प्रशिक्षण में कक्षा प्रबंधन के विभिन्न आयामों को समझना, पासे का खेल, गृहकार्य में मदद कैसे करें, पाठ्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। अंत में सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा गूगल पर फीडबैक दिया गया।अंत में शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को प्राप्त किए गएप्रशिक्षण के अनुसार स्कूलों में कार्य करने की सलाह दी गई जिससे ब्लॉक छतोह को निपुण ब्लॉक बनाया जा सके। कार्यक्रम संपन्न कराने में आदित्य नारायण पांडे,गिरजेश सिंह,महेंद्र कुमार मिश्रा,शुशील शुक्ला, राजेश कुमार, सुनील सोलंकी, उत्कर्षसिंह ,आजाद यादव, मनीष कुमार यादव, इंद्र कुमार, महेश कुमार, मुमताज की विशेष भूमिका रही।
प्रशिक्षण में कृष्ण कुमार,विभा देवी,सुधा,सुधा मिश्रा, हिमांशु त्यागी,सुनील कुमार,आफताब अहमद,बृजेश कुमार,अनिल सिंह,बृज लाल,संतोष सिंह,संदीप सोनी,योगेश मलिक,पवन कुमार,राजन सिंह,आलोक मौर्य,धीरेंद्र पटेल,अनवर अली,अरशद खान,विनय कुमार सहित258 शिक्षक/शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।