Neet result 2022 : रायबरेली के बेटे ने neet परीक्षा पास कर पिता के सपनो को किया साकार, 1242 वी रैंक हासिल की

रायबरेली : नीट परीक्षा का परिणाम आ चुका है। इस साल कुल 18,72,343 छात्रों ने फॉर्म भरा था। जिसमे 17,64,571 छात्र ने नीट परीक्षा में भाग लिया। नीट परीक्षा परिणाम में 9,93,069 छात्र परीक्षा में पास हुए। आपको बताते चलें कि रायबरेली के बेटे दिव्यांशु  मोहन आर्य ने नीट परीक्षा में आल इंडिया रैंक 1242 हासिल की है। रायबरेली जिले का मान बढ़ाया है।

इसके बाद उनके घर में खुशी की लहर है। परिजनो को बधाई देने का तांता लगा हुआ है। दिव्यांशु  मोहन आर्य का सपना डॉक्टर बनने का है। दिव्यांशु मोहन आर्य के पिता का कहना है कि बचपन से ही पढ़ने में होशियार थे और इतने अच्छे अंक से मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास करके उसने यह साबित भी कर दिया है कि मेहनत एक दिन रंग जरूर लाती है।

दिव्यांशु मोहन आर्य के पिता और माता दिव्य दीप्ति पतंजलि से जुड़े हैं। दिव्यांशु  की प्रारंभिक शिक्षा पतंजलि के गुरुकुल में हुई है जहां पर उन्होंने योग की शिक्षा भी ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *