अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत
रिपोर्ट – ललित मिश्रा
रायबरेली : जनपद के बछरावां थाना अंतर्गत बहादुरपुर निवासी एक 75 वर्षीय वृद्ध की अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रामपाल उम्र 75 वर्ष 8 सितंबर की सायं काल अपने खेतों की ओर गया हुआ था वापसी में वह नहर मार्ग से होकर घर आ रहा था।
तभी किसी अज्ञात वाहन द्वारा उसे टक्कर मार दी गई जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है रामपाल को एक मोटरसाइकिल के द्वारा टक्कर मार दी गई थी और जब वह सड़क पर गिर पड़ा तो उन्हें मोटरसाइकिल सवारों द्वारा ही अस्पताल ले जाया गया परंतु अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मोटरसाइकिल सवार गायब हो गए ।
डॉक्टरों द्वारा घायल के परिजनों को खबर दी गई परिजन अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने उसे लखनऊ ले जाने की सलाह दी मृतक के परिजनों ने बताया कि वह उसे लखनऊ ले जा रहे थे। परंतु मोहनलालगंज के पास उसकी मौत हो गई दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने के सब इंस्पेक्टर अजय बालियान अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक एक बहुत ही खुश मिजाज व्यक्ति था उसकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।











