टिकरिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को नहीं मिल रहा मानक के अनुरूप भोजन, बच्चों ने लगाया प्रधानाध्यापक पर आरोप

रिपोर्ट – आलोक मिश्रा

रायबरेली: विकासखंड सलोन के अंतर्गत आने वाले टिकारिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को नहीं मिल रहा है मानक के अनुरूप मिड डे मील का भोजन आपको बताते चलें पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरिया में प्रधानाध्यापक और प्रधान की लापरवाही की वजह से बच्चों को संतुलित वह मानक के अनुरूप भोजन नहीं मिल रहा है ।

बातचीत में पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरिया के बच्चों ने बताया कि यहां पर तहरी में ना तो मसाला और ना ही टमाटर डाला जाता है और चावल भी कच्चा मिलता है, जबकि इस विषय पर जब रसोइयों से बात की गई तो उन्होंने बताया हमें समुचित मात्रा में सामान नहीं दिया जाता प्रधानाचार्य द्वारा कहा जाता है जितना सामान है उसी में बनाओ आखिर में डेढ़ सौ बच्चों का भोजन एक पैकेट मसाले में कैसे तैयार करूं ।

रसोइयों ने कहां ऊपर से हम लोगों को प्रधानाध्यापक और प्रधान द्वारा धमकी भी दी जाती है कि ज्यादा शिकायत करोगी तो काम से हटा दिया जाएगा। सबसे बड़ा विषय बना हुआ है कि आखिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां एक और बच्चों के स्वास्थ्य और उनके विकास को लेकर के पूरी तरह से परेशान हैं और लगातार मेहनत कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आखिर टिकरिया के ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक क्यों नहीं साथ देने को तैयार हैं। अब देखना है इस समस्या का समाधान किस प्रकार से किया जाता है यह इसी प्रकार नौनिहालों का शोषण होता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *