99.123 प्रतिशत से पास किया सुष्मिता ने नीट परीक्षा
रायबरेली: मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2022 में गोरा बाजार की रहने वाली सुष्मिता शुक्ला ने 99 परसेंट से पास करके एमबीबीएस डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए कदम बढ़ा दिया है।
सुष्मिता के पिता सुरेश चंद्र शुक्ला उबरनी स्टेशन में स्टेशन मास्टर हैं और माता सीता शुक्ला ग्रहणी दो भाई और बहन में सबसे बड़ी हैं और वह डॉक्टर बन के लोगों की सेवा करना चाहती है सुष्मिता का कहना है कि उनके माता-पिता का भी यह सपना था कि उनकी बेटी डॉक्टर बने।
सुष्मिता बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी और इतने अच्छे अंक से मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास करके उसने यह साबित भी कर दिया है कि मेहनत एक दिन रंग जरूर लाती है।परिणाम आते ही सुष्मिता के घर में खुशी का माहौल छा गया एक दूसरे को मिठाई खिलाने का सिलसिला भी शुरू हो गया और वही आस पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए।