गौशाला बनी गौवंशो के लिए कब्रशाला
बछरावां रायबरेली। जी हा अगर क्षेत्र की गौशालाओं की मौजूदा स्थिति को देखा जाए तो यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि यह गौशालाये गौवंशो के लिए कब्रगाह साबित हो रही है। जानकारी के अनुसार आपको बताते तो नहीं की बीते दिवस एक ऐसा ही वाक्या विकास क्षेत्र की मैनाहार कटरा ग्राम सभा स्थित गौशाला में देखने को मिला। जहां पर कई गोवंशो के शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े मिले और कई गौवंशो के शव आधे जमीन में गड़े भी मिले। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन भानु के युवा जिला अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया कि मैंने मौके पर पहुंचकर गौशाला की ऐसी दयनीय स्थिति एवं जिम्मेदारों की लचर अव्यवस्थाएं देखी। साथ ही साथ गौशाला के अंदर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली गौवंशो की तस्वीरें भी देखी।
तत्पश्चात मैंने उप जिला अधिकारी महाराजगंज और खंड विकास अधिकारी बछरावां को गौशाला में व्याप्त अव्यवस्थाओं की जानकारी दी और उन्होंने मुझे 24 घंटे के अंदर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया। इस संबंध में जब संवाददाता द्वारा दूरभाष के माध्यम से खंड विकास अधिकारी बछरावां शिव बहादुर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण की जानकारी प्राप्त हुई है, वहां पर निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं देखी गई हैं। गौशाला संचालकों एवं जिम्मेदारों को नोटिस भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही निष्पक्ष रुप से की जा रही है। अब ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि अगर गौशालाओं के अंदर इसी तरह गोवंशो की मृत्यु होती रही तो 1 दिन इस भारत देश में जहां गाय को माता कहा जाता है वह माता कहीं को माता का रूप न धारण कर ले।