जनपद के 79 सीएचओ को मिले लैपटॉप

टेली मेडिसन, टेलीकंसल्टेशन को मिलेगा बढ़ावा, रिपोर्टिंग होगी आसान

रिपोर्ट – उपेंद्र शर्मा

बुलंदशहर, 5 अप्रैल 2022। जनपद के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्य करने वाले 79 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को मंगलवार को लैपटॉप दिये गये। लैपटॉप मिलने से जहां टेली मेडिसिन, टेलीकंसल्टेशन को बढ़ावा मिलेगा वहीं विभिन्न योजनाओं की रिपोर्टिंग पोर्टल पर करना आसान हो जाएगा। जनपद के विभिन्न ग्रामों में 154 हेल्थ वेलनेस सेंटर विकसित किए गए हें। इन सेंटर पर एनसीडी (नॉन कम्युनिकेवल डिसीज), टीबी, टीकाकरण सहित कुल 15 तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके सिंह ने बताया- स्वास्थ्य सुविधाओं के आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसके तहत कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रदेश में चलाई जा रही हैं। जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कुल 344 उप स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ वेलनेस सेंटर में तब्दील किया जा रहा है। वर्तमान में जिले में 79 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ को लैपटॉप दिया गया है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया- जनपद में 130 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, 49 पीएचसी संचालित हैं। इन केन्द्रों पर लोगों को 15 प्रकार की सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिले में लक्ष्य के सापेक्ष सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर क्रियाशील हो जाएंगे, उसके उपरांत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय पर नहीं आना पड़ेगा। देहात क्षेत्र के मरीजों को नजदीक ही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) हरि प्रसाद ने बताया -जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं। उनका वेक्सीनेशन से लेकर कोविड मैनेजमेंट में सहयोग मिल रहा है। शासन द्वारा 147  लैपटॉप वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके सापेक्ष अभी 79 लैपटॉप वितरित किए गए हैं। अन्य सीएचओ को भी जल्दी लैपटॉप दिए जाएंगे।

 

हेल्थ एडं वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध हैं यह सेवाएं

 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया- प्रसव पूर्व गर्भवती की जांच, संस्थागत प्रसव, गंभीर रूप से बीमार नवजात शिशुओं का चिन्हांकन, बच्चों का टीकाकरण, क्षय रोग की जांच, उच्च रक्तचाप की जांच व उपचार, मधुमेह की जांच व उपचार, टेलीकंसल्टेशन सेवाएं, वार्षिक कैलेंडर के अनुसार आयोजित वेलनेस गतिविधियां, जन आरोग्य समिति की मासिक बैठक, शहरी स्वास्थ्य व पोषण दिवस का आयोजन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *