ट्रक की टक्कर से पिकअप सवार 6 घायल,3 रेफर

  • पिकअप से बाराबंकी धान काटने जा रहे थे खेतिहर मजदूर

अंगद राही /शिवगढ़(रायबरेली) शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाईवे बांदा बहराइच राजमार्ग पर पिपरी पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिकअप सवार पांच महिलाएं सहित एक बच्ची घायल हो गई। जिसमें 2 महिला और एक दुधमुंही बच्ची की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

सोमवार को अपराहन करीब सवा 1 बजे लालगंज नहर के पास से पिकअप पर बैठकर नीलम पत्नी हरिशंकर, अशोक कुमारी पत्नी जयपाल, महिमा पत्नी शुभम् , व उसकी 2 वर्षीय मासूम बेटी विवानी,रुपा पुत्री हरी,रीना पत्नी पप्पू,नीलम पत्नी हरिशंकर निवासी इकौनी थाना खीरो जो खेतिहर मजदूरी करते हैं। धान कटाई,गेहूँ की कटाई के समय गांवों में निकल जाते हैं और धान,गेहूँ काटते हैं। धान गेहूं की कटाई से इनको जो अनाज मिलता है। उसी से साल भर जीविका चलाते है।

सोमवार को पिकअप सवार सभी लोग लोग बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में धान काटने के लिए जा रहे थे। जो अपने साथ खाने पीने का सामान साइकिल आदि पिकअप में लाद कर ले जा रहे थे। तभी बांदा – बहराइच राजमार्ग पर पिपरी पुल के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिकअप सवार 6 लोग घायल हो गए घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया गया। जहां महिमा पत्नी शुभम, अशोक कुमारी पत्नी जयपाल व महिमा की मासूम पुत्री विवानी गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से आनन – फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ पहुंचाया गया। जहाँ डाक्टरों ने महिमा अशोक कुमारी, विवानी की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि 6 लोग घायल हुए थे तीन की हालत गम्भीर थी जिन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अभी तक और कोई सूचना नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *