सीएचसी शिवगढ़ में शिक्षकों का 4 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
शिवगढ़,रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में आयुष्मान भारत स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के प्रथम बैच का चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। गौरतलब हो कि
सरकारी विद्यालयों में आयुष्मान भारत योजना के तहत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके तहत प्रत्येक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित कर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी आवश्यक जानकारी दी जानी है। विद्यालय स्तर पर हेल्थ एंड वेलनेस अम्बेसडर बनाया जाना है। एक शिक्षक एवं एक शिक्षिका को इसके लिए विशेष तौर से प्रशिक्षित कर इसकी जवाबदेही सौंपी जाएगी। प्रत्येक कक्षा से दो-दो छात्र छात्राओं को हेल्थ एण्ड वेलनेस मैनेजर बनाया जाना है। उन्हें भी प्रशिक्षित कर स्वास्थ्य सम्बंधी विशेष जानकारी दी जाएगी। बच्चों में जेंडर, किशोर और किशोरियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, कुपोषण एवं कुपोषण से होने वाली बीमारियां एवं उससे बचने के उपाय की पूर्ण जानकारी दी जाएगी और इस संदर्भ में जागरूक किया जाना है। प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षको को खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल मिश्र, सीएचसी अधीक्षक डाक्टर प्रेम शरण व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जय राम यादव द्वारा संयुक रूप से प्रमाण पत्र दिए गए, पहले बैच में कुल 40 शिक्षको ने प्रतिभाग किया है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी