जल जीवन मिशन योजना के तहत आयोजित 2 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
शिवगढ़,रायबरेली। जल जीवन मिशन योजना के तहत शिवगढ़ ब्लाक परिसर में आयोजित 2 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के समापन पर 256 युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। गौरतलब हो कि जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव के युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है।
इससे कम पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार के लिए अब अपना घर नहीं छोड़ना पड़ेगा। जल जीवन मिशन के तहत सरकार ऐसे युवाओं को नजदीकी आईटीआई पॉलिटेक्निक से प्रशिक्षण देकर गांव में ही काम देगी। प्रशिक्षण ले चुके युवा प्लंबर, मिस्त्री बनकर पेयजल योजनाओं के रखरखाव, नए कनेक्शन, पुराने कनेक्शन से जुड़े काम करेंगे। 43 ग्राम पंचायतों वाले विकास क्षेत्र शिवगढ़ में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 12 युवा रखे जाएंगे जिसमें प्लंबर, राजगीर इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक सहित 6 पद होंगे।
इन्हीं युवाओं को गांव में पेयजल संबंधित समस्याओं का निस्तारण करना होगा, सरकार द्वारा इनको मानदेय भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण समापन के अवसर पर उपस्थित शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ.जी.बी. सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, प्रशिक्षक रमाकांत शुक्ला, जिला समन्वयक पंकज ब्लॉक समन्वयक राज,किरण प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
प्रशिक्षण के नाम पर हुई खानापूर्ति
शिवगढ़ ब्लॉक परिसर में जल जीवन मिशन योजना के तहत आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण रस्म अदायगी साबित हुआ। पहले दिन जहां अपराहन करीब 1 बजे प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ तो ही दूसरे दिन समय 11 बजकर 50 मिनट पर प्रशिक्षकों का कहीं अता पता नहीं था। प्रशिक्षकों की कुर्सियां खाली पड़ी रही। प्रशिक्षण लेने आए अधिकांश युवा प्रशिक्षक के इंतजार में इधर-उधर भटकते रहे। प्रशिक्षण लेने आए युवाओं ने बताया कि पहले दिन लंच में सिर्फ चार पूड़ी और थोड़ी सब्जी दी गई। इस बाबत जब एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फोन करके पता करते हैं कि अभी तक क्यों नहीं आए। वहीं बाद में आए प्रशिक्षक रमाकांत शुक्ला ने बताया कि उनकी गाड़ी खराब हो गई थी इसलिए लेट हो गए।
जब उनसे लंच के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले दिन लंच में सिर्फ चार पूड़ी और सब्जी दी गई इसकी जानकारी उन्हें बाद में हो पाई, जानकारी होने पर जिसको लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई थी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी