नि:शुल्क नेत्र शिविर में 19 नेत्र रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित
- तौली प्रधान सत्यवती द्वारा तौली में किया गया नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन।
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पंचायत भवन तौली में ग्राम प्रधान सत्यवती के नेतृत्व में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान कैसरबाग लखनऊ द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए 63 रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 19 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।
गौरतलब हो कि बुधवार को ग्राम पंचायत तौली स्थित पंचायत भवन में ग्राम प्रधान सत्यवती के नेतृत्व में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ से आई 7 सदस्यीय नेत्र विशेषज्ञ टीम द्वारा शिविर में आए सभी 63 नेत्र रोगियों का पंजीकरण कर नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 19 नेत्र रोगियों को जहां मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।
तो वहीं करीब एक दर्जन जरूरतमंद नेत्र रोगियों के नजर के चश्मे टेस्ट किए गए। ग्राम प्रधान सत्यवती ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित सभी नेत्र रोगियों को निर्धारित तिथि पर चिकित्सालय की बस द्वारा लखनऊ ले जाया जाएगा और ऑपरेशन के उपरांत तीसरे दिन पुन: तौली पंचयात भवन लाकर छोड़ दिया जायेगा।
इस मौके पर घुरौना प्रधान प्रतिनिधि दिनेश शुक्ला, ग्रामीण रामदेव, रमाकांत, धीरज, समर बहादुर ,चंद्रशेखर ,प्रधान पति विनोद कुमार, सर्वेश कुमार, चंद्रिका प्रसाद, रामधन, राम मनोहर अजय पाल अनिल सिंह सत्यम लोधी, बजरंगी यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। ग्राम पंचायत में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कराए जाने को लेकर ग्रामीणों एवं नेत्र रोगियों ने ग्राम प्रधान सत्यवती एवं इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय का तहे दिल से आभार प्रकट किया।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी