नि:शुल्क नेत्र शिविर में 15 नेत्र रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित

  • रामपुर खास में देवेश नेत्र केंद्र द्वारा किया गया नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

शिवगढ़,रायबरेली। देवेश नेत्र केंद्र भवानीगढ़ चौराहा एवं देवेश नेत्र केंद्र आसानेश्वर रोड हैदरगढ़ बाराबंकी द्वारा क्षेत्र के रामपुर खास में नि:शुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को प्रातः 9 से दोपहर 1 तक आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डा.सूरज व शिवम के नेतृत्व में नेत्र विशेषज्ञ टीम ने शिविर में आए 75 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 15 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित 15 नेत्र रोगियों में से 12 नेत्र रोगियों की आंखों का सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत कार्ड योजना के तहत दूरबीन द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करके लेस प्रत्यारोपण किया जाएगा।

देवेश नेत्र केंद्र के नेत्र विशेषज्ञ डा.महेश्वर सिंह ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित आयुष्मान कार्ड धारक नेत्र रोगियों को चिकित्सालय के वाहन से अस्पताल लाया जाएगा और ऑपरेशन के उपरांत पुनः उसी वाहन से उसी स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा जहां से उन्हें ले जाया गया था। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक सभी नेत्र रोगियों का बगैर चीरा, बगैर टांका एवं पट्टी के दूरबीन द्वारा नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर का आयोजन रामपुर खास गांव के रहने वाले युवा समाजसेवी हिमांशु सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर नेत्र विशेषज्ञ टीम से जया सिंह, गुड़िया कनौजिया, गजेंद्र सिंह आदि लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *