कुडवावीर बाबा के मेले में रामलीला देखकर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

  • लखन हृदय लालसा बिसेखी, जाइ जनकपुर आइअ देखी…
  • शुरु हुआ श्री कुड़वावीर बाबा का 4 दिवसीय धनुषयज्ञ मेला

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत ढेकवा,पहाड़पुर में आयोजित श्री कुडवावीर बाबा के चार दिवसीय ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेले का शुभारम्भ बुधवार को हवन पूजन के पश्चात मेला कमेटी के संरक्षक पंडित गिरिजाशंकर मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। मेले के पहले दिन आयोजित दिव्य रामलीला में राजा दशरथ दरबार,विश्वामित्र द्वारा राम और लक्ष्मण का मांगना दंडक वन में राक्षसों का विनाश,तत्पश्चात धनुष यज्ञ,सीता स्वयंवर का भव्य मंजन किया जाता है। रामलीला देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। रामलीला में अयोध्या नरेश महाराज दशरथ के दरबार में राक्षसों द्वारा प्रताड़ित विश्वामित्र जी राम लक्ष्मण को मांगने के लिए जाते हैं।

वशिष्ठ के कहने पर राजा दशरथ द्वारा राम लक्ष्मण को विश्वामित्र जी के साथ वन भेज दिया जाता है। भगवान राम लक्ष्मण वन में ताड़का,सुबाहु जैसे भयंकर राक्षसों का वध करते हैं। सीता स्वयंवर में जाने पर लक्ष्मण गुरु विश्वामित्र से जनकपुर देखने की इच्छा प्रकट करते हैं, गुरु विश्वामित्र के साथ भगवान श्रीराम सीता स्वयंवर में पहुंचकर आये हुए विभिन्न राज्यों के अभिमानी अभिमानी राजाओं का अभिमान भंग कर देते हैं। सीता स्वयंवर होते ही समूचामेला परिसर भगवान श्रीराम के जयकारों से गुंजाइमन हो उठा। रामलीला में अवनीश शुक्ला द्वारा राजा दशरथ का,रामपारुल त्रिवेदी ने लक्ष्मण,कृष्णाविश्वामित्र का, प्रदीप अवस्थी ने मामा मारीच का, कन्हैया लाल अवस्थी ने सुबाहु का,अक्षय द्विवेदी ने तदुका का अभिनय किया।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पवन मिश्रा,राजेश त्रिवेदी, पारुल त्रिवेदी, कृष्णा दीक्षित, अनिरुद्ध शुक्ला,राकेश त्रिवेदी, अक्षय द्विवेदी,प्रदीप अवस्थी शुभम अवस्थी, विशू अवस्थी, मिश्रा ,संतराम ,संदीप शुक्ला, मिश्रा ,उमाकांत अवस्थी,दिलीप अवस्थी, शिवाकांत अवस्थी, हरिवंश द्विवेदी,सिविल अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *