रायपुर-नेरुवा में आयोजित 15 दिवसीय सिलाई-कटाई प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
- उ.प्र.खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कौशल सुधार प्रशिक्षण योजनान्तर्गत दिया गया प्रशिक्षण।
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर-नेरुवा स्थित बारात घर में मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड डालीगंज लखनऊ द्वारा संचालित कौशल सुधार योजनान्तर्गत 15 दिवसीय सिलाई-कटाई ट्रेड का प्रशिक्षण सोमवार को सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व विधायक रामनरेश रावत ने प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह प्रशिक्षण प्रशिक्षणार्थियों महिलाओं एवं युवतियों को स्वावलंबी बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहाकि जिस तरह मन लगाकर आप लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसी प्रकार तन्मयता पूर्वक सिलाई कढ़ाई को अपना रोजगार बनाकर सशक्त और स्वावलंबी बन सकती हैं। जिससे आप लोग अपने घर परिवार के रहन-सहन में सुधार करने के साथ ही परिवार की आय बढ़ाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकती हैं, अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं।
पूर्व विधायक रामनरेश रावत व विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड डालीगंज लखनऊ की प्राचार्या तनुजा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी सभी 25 महिलाओं एवं युवतियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्राचार्या तनुजा ने महिलाओं और युवतियों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य था कि महिलाओं और युवतियों को सिलाई-कटाई की ट्रेड में प्रशिक्षित करके स्वावलंबी बनाया जाय।
जिससे महिलाओं की बेरोजगारी दूर हो, जब बेरोजगारी दूर होगी तो महिलाओं के परिवार आर्थिक रुप से मजबूत होंगे। उन्होंने कहाकि जो महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर हैं किन्तु उद्योग स्थापित करना चाहती हैं उनके लिए बैंकों द्वारा दो महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसमें पहली योजना मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना है, दूसरी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना है। जिसके अंतर्गत इनको अधिकतम 50 लाख रुपये तक ऋण मुहैया कराया जाएगा।
जिसमें महिला होने के नाते इनको 35 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। इस मौके पर बाराबंकी जिले की पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व विधायक रामनरेश रावत की पत्नी सरोज रावत,शिवगढ़ प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार सिंह, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, पूर्व बछरावां प्रधान संघ अध्यक्ष साहबदीन रावत, खादी एवं ग्रामोद्योग के सहायक विकास अधिकारी श्यामलाल, प्रशिक्षण व्यवस्थापक महेंद्र प्रताप सिंह,फील्ड ऑफिसर आनंद कुमार, योगेश अग्निहोत्री,पूर्व प्रधान रामरानी रावत, मास्टर ट्रेनर अनीता रावत, प्रधान प्रतिनिधि एवं युवा भाजपा नेता विजय कुमार रावत, अशोक कुमार सहित सभी प्रशिक्षणार्थी महिलाएं एवं युवतियां उपस्थित रही।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी