सैमरगंज में बेखौफ चोरों ने कृषक के घर को बनाया निशाना
● नकब काटकर पार कर दी 40 हजार नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन और कपड़े
● मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
रायबरेली। बुधवार की रात बेखौफ चोरों ने शिवगढ़ थाना क्षेत्र के सैमरगंज मजरे भौसी में कृषक के घर की पिछली दीवार में नकब काटकर नगदी, जेवरात, पीतल के बर्तन, कपड़े इत्यादि कीमती सामान पार कर दिया। चोरी की वारदात से गांव में दहशत का माहौल जाता है। जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र के सैमरगंज मजरे भौसी की रहने वाली कृषक महिला राजरानी जिसका पति बाबूलाल मुम्बई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है और राजरानी गांव में रहकर अपनी बेटियों के साथ मिलकर खेती किसानी का काम करती हैं। हर दिन की तरह राजरानी बुधवार की देर शाम अपनी बेटियों के साथ खाना खाकर लेट गयी। रात लगभग 2 बजकर 40 मिनट पर जब उसकी नींद खुली और वह घर के पिछवाड़े लघुशंका करने गई तो घर के पीछे एक व्यक्ति कुछ कर रहा था। आशंका होने पर जब उसने आवाज लगाई तो वह व्यक्ति घर के पीछे स्थित खेतों से होकर भाग गया। जब पीड़िता राजरानी ने घर के अन्दर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए, घर की पिछली दीवार में नकब कटी थी और अन्दर सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखे 40 हजार रुपए नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, पीतल के बर्तन, कपड़े इत्यादि समान गायब था। रात में ही पीड़िता ने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घटनास्थल का जायजा लेकर थाने में लिखित देने की बात कही। वहीं सुबह सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक संतोष कुमार, उप निरीक्षक राशिद खान ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही अभियुक्त सलाखों के पीछे होंगे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी