शिवली में 19 फरवरी से होगा क्रिकेट महाकुम्भ
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवली गांव में आगामी 19 फरवरी से 14 वीं बम भोला क्रिकेट टेनिस बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अजय सिंह ने बताया कि एंट्री फीस 1500 रुपए है। इस प्रतियोगिता में हर साल की तरह करीब 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया कि एंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा। प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। विपिन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं ग्राउंड तैयार किया जा रहा है।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










