भारत विकास परिषद द्वारा हरियाली तीज धूमधाम से मनाई गई

रायबरेली- सूर्या होटल रायबरेली में भारत विकास परिषद की महिला प्रकोष्ठ द्वारा हरियाली तीज मनाई गई। जिसकी संयोजिका श्रीमती वाणी पाण्डेय थी‌ । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रेरणा प्रिया, निर्णायक मीना दीक्षित, वंदना त्रिपाठी, अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव, शशि अग्निहोत्री, मधु कक्कड़, अंजू बाला मौर्या, डॉ चंपा श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्रों पर पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । लोकगीत तथा सावन गीत शशि प्रभा मिश्रा, चंपा श्रीवास्तव, मनोरमा पांडे, गंगोत्री देवी गुप्ता, गंगा देवी,मिथिलेश बाजपेई, शशि बाजपेई, ममता अग्रवाल, किरण बंसल,रेखा गुप्ता, रीता मिश्रा, निर्मला द्विवेदी, अर्चना महेश्वरी, प्रीति श्रीवास्तव, आदि ने सावन गीत गाकर कार्यक्रम में समा बांध दिया। सामूहिक नृत्य महिलाओं ने करना शुरू किया तो निर्णायक तथा मुख्य अतिथि के पैर रुके नहीं उन्होंने भी सामूहिक नृत्य में खूब धमाल मचाया। सभी उपस्थित सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सभी का मनोबल बढ़ाया । युगल परिचय में पत्नियों ने गीत कविता या दोहे के माध्यम से अपने पति का नाम लिया तथा पतियों ने अपनी पत्नी के लिए गीत गाया।


तीज क्वीन प्रतियोगिता में चार महिलाओं श्रीमती शशि अग्निहोत्री,मधु कक्कड़, अंजू बाला मौर्य तथा शशि प्रभा मिश्रा के बीच हुई कांटे की टक्कर में शशि अग्निहोत्री ने तीज क्वीन का खिताब जीता । अंजू बाला मौर्या रनर अप रही। शशि अग्निहोत्री जी को तीज क्वीन का खिताब सीमा श्रीवास्तव, अमिता खुबेले, रीता मिश्रा,ममता अग्रवाल, वाणी पांडे ने सामूहिक रूप से पहनाया । मुख्य अतिथि प्रेरणा प्रिया को डॉ आर बी श्रीवास्तव, नवल किशोर बाजपेई, वी के अग्निहोत्री, राजा राम मौर्य, जयशंकर प्रसाद वाजपेयी ने सामूहिक रूप से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। निर्णायकों को अरविंद श्रीवास्तव, राकेश कक्कड, उमेश अग्रवाल, रोहिताश्व इंद्रायण, इंजीनियर राकेश मिश्रा, कमलेश श्रीवास्तव, हरिशंकर मिश्रा,विजय मिश्रा आदि ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। पंचुएलटी प्राईज श्रीमती नीलिमा श्रीवास्तव ने जीता। अतिथियों में बेस्ट परिधान का पुरस्कार प्रिया जी को दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों तथा अतिथियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ‌अंत में महिलाओं ने सामूहिक रूप से फूलों की होली खेल कर धमाल मचा दिया जिसकी सराहना उपस्थित लोगों ने की। कार्यक्रम में शिव कुमार गुप्ता, भुवन पाण्डेय, विनीत श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, डाक्टर रवि शंकर मिश्रा, दिवाकर द्विवेदी तथा समाज के प्रबुद्ध वर्ग अतिथि महिला पुरुषों की उपस्थिति सराहनीय रही।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *