बॉलीवुड अभिनेत्री ज़ोया अफरोज ने पल्लवी तिवारी को पहनाया मिस रायबरेली का ताज

प्रीति शुक्ला बनी मिसेज रायबरेली

माधव सेवा संस्थान के तत्वाधान मे हुए मिस रायबरेली फैशन आइकन का सीजन-3 संपन्न

रायबरेली
फैशन, मॉडलिंग और अभिनय के क्षेत्र को युवक युवतियां अब कैरियर के रूप में चुन सकते हैं, बदलते परिवेश में कला और अभिनय के क्षेत्र में अब अपार संभावनाएं बढ़ गई हैं, यह उदगार बॉलीवुड अभिनेत्री जोया अफरोज ने रायबरेली में हुए फैशन आईकॉन सीज़न-3 के ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम में व्यक्त किए। माधव सेवा संस्थान के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर राइजिंग चाइल्ड स्कूल के प्रबंध निदेशक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट द्वारा किया गया। तीन चरणों में संपन्न हुए रंगारंग कार्यक्रम मे जहां गायन के क्षेत्र में मो. फुरकान ने बाजी मारी, वहीं नृत्य में निष्ठा अव्वल रहीं। गायन में आकाश आर्य और अंजलि, नृत्य में वृंदा, कुशल और समृद्धि क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रायबरेली की युवतियों का रैंप शो एवं कैटवॉक रहा। प्रतियोगिता मे पल्लवी तिवारी जहां मिस रायबरेली फैशन आइकन बनीं, वहीं मिसेज़ रायबरेली का खिताब प्रीति शुक्ला को प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे बॉलीवुड अभिनेत्री जोया अफरोज ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत किया।

उन्होंने मिस रायबरेली एवं मिसेज रायबरेली का ताज विजयी मॉडल्स को पहनाया। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक माधव सेवा संस्थान की अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया करते हुए कहा कि माधव सेवा संस्थान रायबरेली के युवाओं को कला और फिल्म के क्षेत्र में आगे अवसर प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। संचालन अक्षय मित्तल द्वारा किया गया। निर्णायकों मे प्रशस्ति सिंह, डॉ. ओमिका सिंह, शिवांगी चौधरी, श्रृष्टि सिंह परिहार, मोहित शर्मा, कुणाल सिंह, रवि प्रताप सिंह, सौरभ यादव, आशुतोष वर्मा, प्रीति त्रिवेदी, मो. हलीम, अनुराग सिंह, अमित सिंह ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों की प्रतिभा का सूक्ष्म अध्ययन करके उन्हें अंक प्रदान किए। कार्यक्रम में वेव डांस एकेडमी के डायरेक्टर विवेक मिश्रा, फैशन कोरियोग्राफर अभिषेक पांडेय और हिमांशी विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा। समाजसेवी अरविंद श्रीवास्तव, स. त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, स्वर्णिम ज्वैलर्स, रेबस कैपिटल की मैनेजिंग पार्टनर प्रशस्ति सिंह, शिवम ऑप्टिकल्स, गो रेडी, मीजाह रेस्टोरेंट फ़ैशन प्रतियोगता के प्रायोजक रहे, कार्यक्रम मे डॉ. मनीष चौहान, बबिता शुक्ला, हर्षेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *