बिजली विभाग के ढुलमुल रवैया से किसान परेशान
सतांव रायबरेली- एक तरफ तो बारिश ने होने से परेशान है।और जिन किसानों के पास बिजली से चलने वाला नलकूप है उन्हें भी बिजली विभाग के ढुलमुल रवैया से आजिज आ चुके है।आज ऐसा ही एक मामला गुरबख़्सगंज विकास खंड में उस समय देखने को मिला जब कई दिनों से ट्रांसफॉर्मर के जल।जाने के बाद भी विभाग द्वारा उसे सही नही कराया गया तो किसान विधुत सब स्टेशन का घेराव करने पहुचे लेकिन वंहा भी उन्हें मायूसी हाथ लगी क्योंकि केंद्र पर तैनात अवर अभियंता अपने कर्मचारियों के साथ वंहा से नदारद मिले।थकहार कर किसानों ने दूरभाष से इसकी जानकारी अधिशासी अभियंता को दी तो उन्होंने जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
जिले के गुरबख़्सगंज सब स्टेशन पर मौजूद ये लोग आस पास की ग्राम सभाओं के किसान है।जो कि आये दिन ट्रांसफार्मर के जल जाने से परेशान है।इनका कहना है तो तो बारिश की वजह से धान की फसल नही लग पाई और जिसने भी लगा लिया है।वो सिचाई न कर पा रहा है क्योंकि नलकूप का कनेक्शन जिस ट्रांसफार्मर से है वो आये दिन जल जाता है।परेशान होकर उन्होंने इनकी शिकायत सब स्टेशन पर मौजूद जेई से की साथ ही उन्हें बताया कि उस ट्रांसफार्मर से अवैध कनेक्शन चल रहा है।लेकिन जेई ने न तो अवैध कनेक्शन धारक पर कोई कार्यवाही की और न ही ट्रांसफार्मर को ठीक कराया।आज हम सभी उपकेंद्र पर पहुचे तो साहब अपने अधीनस्थों के साथ गायब मिले।जिसकी शिकायत हमने एसडीओ से फोन द्वारा की तो उन्होंने मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।अगर यही हालात रहे तो धान की फसल खराब हो जाएगी और हमारे खाने के लाले पड़ जाएंगे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट