पुलिस ने स्मैक व गांजा तस्कर को 11 लाख 85 हजार पांच सौ नब्बे रुपए की नकदी के साथ दबोचा
तस्कर के पास से नौ सौ ग्राम अवैध गांजा ,तेरह ग्राम अवैध स्मैक व मोटरसाइकिल के साथ दो इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन बरामद
प्रमोद राही
नगराम लखनऊ।पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्त सरगना राकेश पाल पुत्र राम औतार उम्र करीब 58 वर्ष निवासी ग्राम शुकलवा मजरे समेसी थाना नगराम लखनऊ को गिरफ्तार किया है साथ ही अभियुक्त का पुत्र रुपेश पाल पुत्र राकेश पाल उम्र 25 वर्ष मौके से भागने में सफल रहा पकड़े गए अभियुक्त के पास से900 ग्राम अवैध गांजा व 13 ग्राम अवैध स्मैक तथा पूर्व में माल बेचकर कमाए गए 11 लाख 85 हजार पांच सौ 90 रुपए के साथ एक मोटरसाइकिल व दो इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन बरामद की गई है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।शुक्रवार को नगराम थाना परिसर में पुलिस उपायुक्त राहुल राज व सहायक पुलिस आयुक्त धर्मेंद्र कुमार रघुवंशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नगराम पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में मुखबिर द्वारा बताई बाकी एक संदिग्ध व्यक्ति मादक पदार्थ की तस्करी करने मोटरसाइकिल से सवार होकर नगराम के शुकलवा से समेसी की ओर जा रहा है। बताई गई सूचना पर नगराम पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोकना चाहा तो एकाएक चालक ने मोटरसाइकिल मोड़ी और वह मोटरसाइकिल दाहिने तरफ गिर गई तब चालक पुलिस वालों को आता देख मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया तथा मोटरसाइकिल के साथ गिरे हुए व्यक्ति को पकड़कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राकेश पाल पुत्र राम औतार उम्र करीब 58 वर्ष निवासी ग्राम शुकलवा मजरा समेसी थाना नगराम लखनऊ बताया। जबकि उसका पुत्र रुपेश पाल भागने में सफल रहा। जामा तलाशी लेने पर पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक पन्नी में 900 ग्राम अवैध गांजा बाद दो इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन व पैंट की दाहिनी जेब से 13 ग्राम अवैध स्मैक व मोटरसाइकिल पर टंगे झोले में 11 लाख 85 हजार पांच सौ 90 रुपए बरामद हुए। नगराम थाना प्रभारी हेमंत कुमार राघव के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त काफी दिनों से मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त था अभियुक्त घर से ही गांजा व स्मैक की तस्करी करता था। गिरफ्तार किए गए तस्कर के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।
जोश सच को उजागर करने का