पति से झगड़े के बाद पत्नी ने मायके वालों को किया फोन, ससुराल पहुंचे बहन के भाइयों ने की मारपीट मुकदमा दर्ज
पति पर दहेज उत्पीड़न व मायके वालों पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज
प्रमोद राही
नगराम लखनऊ।नगराम के अनैया गांव में विवाहिता और उसके ससुराली पक्ष से दहेज की बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद विवाहिता ने अपने मायके पक्ष को फोन पर सूचना देकर भाई पिता व मां को मौके पर बुला लिया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद जमकर ईंट पत्थर लाठी-डंडे चले जिसमें दोनों तरफ से समेत आठ लोग चोटिल हो गए। वही नगराम पुलिस ने दोनों तरफ से दी गई तहरीर पर एक तरफ से मारपीट ,दहेज उत्पीड़न और दूसरी तरफ से मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।नगराम अनैया गांव निवासी सुखराम ने अपने बेटे राहुल का विवाह आदमपुर नौबस्ता गोसाईगंज के रहने वाले सियाराम की बेटी नेहा से किया था सोमवार को पति पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद बहू नेहा ने मायके से अपने पिता सियाराम, मां और भाई करन, अर्जुन को मौके पर बुला लिया, वहीं बेटी के घर पहुंचे मायके व ससुराल पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी के बाद जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें लड़के पक्ष से पति राहुल, ससुर सुखराम, कमलेश कुमारी, व लड़की पक्ष से नेहा, सियाराम, माँ , और भाई करन अर्जुन चोटिल हो गए।वहीं नगराम पुलिस ने दोनों तरफ से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नगराम भेजा।
मंगलवार को विवाहिता के पिता सियाराम ने पति राहुल और सास पर दहेज और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया वहीं लडके के पक्ष से लड़के के पिता सुखराम ने चार लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। नगराम इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों तरफ से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
जोश सच को उजागर करने का