जीजीपीएस के छात्र छात्राओं ने सीखे सड़क सुरक्षा यातायात के नियम
नसीराबाद रायबरेली-पूरे प्रदेश समेत रायबरेली में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसे लेकर रायबरेली पुलिस ने अनोखी पहल की है। रायबरेली पुलिस आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने के अलावा स्कूली बच्चों को भी इसे लेकर जानकारी दे रही है। पुलिस का मानना है कि स्कूली बच्चों को जानकारी देकर उनके पूरे परिवार को जागरूक बनाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त थानों में इस उद्देश्य से स्कूली बच्चे पहुंचेंगे तो मनोवैज्ञानिक रूप से खाकी के प्रति मन में बैठा अज्ञात भय भी दूर होगा। इसी कड़ी में यहां के नसीराबाद थाने में स्कूली बच्चों को परिसर के भीतर सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई।
इसके अलावा बच्चों को थाने की कार्यप्रणाली भी बताई गई। इस दौरान बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों ने भी एफआईआर कैसे होती है,अपराध की जांच कौन करता है इत्यादि सवाल पुलिस वालों से किये तो एसओ दयानंद तिवारी ने विस्तार से समझाया। एसओ ने बच्चों से यह भी वायदा लिया कि वह अपने परिजनों और पड़ोसियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी देते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए कहेंगे। थाना भ्रमण के लिए पहुंची जीजीपीएस की छात्रा कोमल और अंजली ने कहा कि उन्हें यहां आकर जीवन से जुड़ी उपयोगी जानकारियां मिली हैं। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल ऋतु अग्निहोत्री ने बताया कि यहां प्राप्त हुई जानकारी कई लोगों का जीवन बचाएगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट