कोचिंग के लिए निकला छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता
रायबरेली- मगंलवार को कोचिंग के लिए निकला कक्षा नौ का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने छात्र की आसपास व रिश्तेदारों की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पीड़ित की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश कर रही है।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा मोहल्ले का है मोहल्ला निवासी गिरीश कुमार बाजपेयी के मुताबिक बेटा सोनल बाजपेयी (15) मगंलवार को शाम करीब पाँच बजे इंद्रा नगर स्थित कोचिगं सेंटर जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन तलाश करने वह कोचिंग सेंटर पहुंचे तो पता लगा कि वह कोचिंग पहुंचा ही नहीं। जिसके बाद परिजनों के हाथ पैर फूल गए ,परिजन द्वारा उसके दोस्तों,रिश्तेदारों में उसकी खोजबीन करते रहे लेकिन लापता छात्र का कोई भी सुराग नहीं लग सका जिसके बाद परिजनों ने मामले की तहरीर सदर कोतवाली में दी ,जहां सदर कोतवाली प्रभारी राघवन सिंह द्वारा बताया गया कि गिरीश अवस्थी की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता छात्र की टीमों द्वारा तलाश की जा रही है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट