केटीएल में आयोजित कैंप में ग्राहकों ने उठाया फ्री इंजन ऑयल का लाभ
● ग्राहकों को सर्विस में सहूलियत देने के लिए अब तक आयोजित किए जा चुके हैं कई तरह के कैंप
रायबरेली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में कई तरह के सर्विस कैंप लेकर आई है। इस दौरान मारुति सुजुकी ग्राहकों को कार की सर्विसिंग पर लेबर चार्ज में छूट समेत कई तरह के ऑफर मिल रहे हैं। अपने ग्राहकों को बेहतर सुविध उपलब्ध कराने के लिए अब तक कई कैंप लगा चुकी केटीएल आटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड गुलुपुर कठवारा में मंगलवार को “फ्री इंजन ऑयल सर्विस कैंप” का आयोजन किया गया। इस कैंप में सर्विस कराने वाले ग्राहकों को फ्री इंजन ऑयल की सुविधा प्रदान की गई। कैंप में दर्जनों ग्राहकों ने अपने वाहनों की सर्विस कराकर फ्री इंजन ऑयल का लाभ उठाया।
केटीएल आटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकुर गोयल की प्रेरणा से आयोजित कैंप के बारे में जानकारी देते हुए जनरल मैनेजर (सर्विस) विजय मिश्रा ने बताया कि बड़ी संख्या में ग्राहकों ने इस कैंप का लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी कंपनी सदैव प्रयासरत रही है। यह सर्विस कैंप ग्राहकों के प्रति हमारे सर्वोच्च सुविधा देने की निष्ठा को दर्शाता है। हमेशा की तरह मारुति सुजुकी के सर्विस टेक्नीशियनों ने हर वाहन की बेहतर व बारीकी से सर्विस की है। उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखते हुए उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराते रहेंगे। सर्विस मैनेजर प्रिंस पांडेय ने बताया कि कंपनी ग्राहकों को डोर स्टेप सर्विस भी दे रही है। इसमें कंपनी ग्राहकों के घरों पर सर्विस व्हीकल के जरिए सुविधा मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि वाहनों के अच्छे रख-रखाव और उसे लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए मारुति के अधिकृत सर्विस सेंटरों पर ही सर्विस करानी चाहिए। क्योंकि यहां बाकायदा प्रशिक्षित टेक्नीशियन ही वाहन की सर्विस करते हैं जिन्हें वाहन और उसकी खामियों के बारे में पूरी जानकारी रहती है। इस मौके पर मानवेंद्र बहादुर सिंह, शशांक कुमार द्विवेदी, गौरव सिंह, संजीव श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, आशीष गौर आदि मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी