उम्र किसी की ख्वाहिशों की मोहताज नहीं होती:इस बात को सार्थक किया रिटायर हो चुके अध्यापक अशोक शुक्ला
शिवगढ़ रायबरेली–जिले के एक छोटे से गांव बसंतपुर चौड़िया के रहने वाले अशोक शुक्ला जो 2022 में अध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए उन्होंने अपनी शादी की वर्षगांठ ऐसे मनाई मानो की दोबारा शादी कर रहे हो वह बारात भी लेकर आए अगवानी भी हुई जय माल भी हुआ यह नई उम्र के बच्चों के लिए काफी रोचक विषय बना रहा जब पता चला रिटायर हो चुके अध्यापक अशोक शुक्ला अपनी धर्मपत्नी संग धूमधाम से दोबारा ब्याह रचाएंगे अब बता दें अशोक शुक्ल की शादी 50 साल पूर्व हुई थी।
वैवाहिक वर्षगांठ को शादी की तरह मनाया
जिनके पास एक अच्छा परिवार है उन्होंने एक बार फिर दोबारा 50 साल बाद वही लम्हा वापस लाने का फैसला किया और गाजे-बाजे बारात के साथ दोबारा अपनी धर्म पत्नी के गले में वरमाला डाली इस मौके पर क्षेत्र के जाने-माने लोग मौजूद रहे जिसमें शिक्षक वर्ग के लोग भी काफी लोग मौजूद रहे यह लम्हा देखते बन रहा था।