अपर जिलाधिकारी प्रशासन क्यों आ गए एक्शन मोड पर
रायबरेली- गली मोहल्लों में साफ सफाई की हकीकत जानने स्वयं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार पहुंच गए। मौके पर अपर जिलाधिकारी के पहुंचने से नियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जगह जगह मौके पर पहुंचकर अमित कुमार ने अधिकारियों से लोकेशन मांगना शुरू कर दिया। कुछ अधिकारियों के लोकेशन तो आये लेकिन कुछ के नही। इस पर अपर जिलाधिकारी आग बबूला हो गए। उन्होंने तत्काल निर्देश देकर स्पष्टीकरण मांगा और आगे से मौके पर न मिलने से कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।
बताते चले कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ने कमर कस ली है। उन्होंने सफाई पॉइंट पर तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को समय पर तैनाती स्थल पर रहने का पत्र भी जारी किया।
शहरी क्षेत्र के कप्तान का पुरवा, इंदिरा नगर , मटिहा आदि जगहों पर निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ने सभी मातहतों को निर्देशित किया कि कोई भी बिना सूचना दिए मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और जिम्मेदारी के साथ अपनी महती भूमिका अदा करे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट