बाराबंकी : नव उमंग साहित्य संस्थान के वार्षिकोत्सव में हुआ कवियों का अलंकरण

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

  • नव उमंग साहित्य संस्थान के वार्षिकोत्सव में हुआ कवियों का अलंकरण,ज्ञानेन्द्र पाण्डेय की मोहन चालीसा का हुआ विमोचन,कवि सम्मेलन में कवियों ने सस्वर किया काव्य पाठ।

बाराबंकी : नव उमंग साहित्य संस्थान का अलंकरण समारोह व विराट कवि सम्मेलन शनिवार को मंगलपुर स्थित साधन सहकारी समिति के प्रांगण में हुआ।

सेवा निवृत्त उप बेसिक शिक्षा अधिकारी माता प्रसाद अवस्थी की अध्यक्षता व सुनील वाजपेयी शिवम् के संचालन में कार्यक्रम के प्रथम सत्र में शामली के वरिष्ठ कोषाधिकारी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय अवधीमधुरस द्वारा रचित मोहन चालीसा का विमोचन शिक्षाविद माता प्रसाद अवस्थी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील सिंह व वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भइया आदि द्वारा किया गया।

इसके अलावा प्रबंध काव्य कृति माँ के लिए रचनाकार वेद प्रकाश सिंह प्रकाश को शिक्षाविद माता प्रसाद अवस्थी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नव उमंग साहित्य संस्थान द्वारा मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्रम ,प्रशस्ति पत्र व फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।
वहीं कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में हुए कवि सम्मेलन का संचालन कवि पुनीत पाण्डेय आफत ने किया।

श्रवण बाजपेयी की वाणी वंदना से शुरू हुए कवि सम्मेलन में गीतकार रवीन्द्र रंजन फिरोजाबादी ने मेरे ताबीज में देखो पुरखों की दुआएं हैं,,नुमाइश की दुकानों से चलो मुर्दे खरीदेंगे,,, आदि से श्रोताओं को विभोर किया।वहीं रायबरेली के जमुना प्रसाद पाण्डेय अबोध ने योगी बाबा तुम द्वापर के कृष्ण-कन्हैया अहि्यू , तब देवकी के भइया रहेव आजु अपर्णा के भइया अहि्यू सुनाया।

कृष्ण कुमार द्विवेदी राजूभैय्या ने कोरोना तथा चुनावी गीत से दिल मोह लिया।वहीं गजलकार गुरू प्रसाद अरुण ने आओ तूफान जगाएं तो ज्ञानेन्द्र पाण्डेय अवधीमधुरस ने फूल से गन्ध मत अलग कीजिए गीतों से समाँ बाँध दिया।हास्य व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर सुनील वाजपेयी शिवम् ने भइया बड़ी गरमी है,,व अब को चढ़ि पाई यहु पहाड़ जैसी रचनाओं से वर्तमान स्थिति पर कटाक्ष किया।

इसके अलावा अमेठी के कवि सुशील चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश सिंह प्रकाश, संत प्रसाद जिज्ञासु, दिलीप सिंह दीपक,पुनीत पाण्डेय आफत, जितेन्द्र त्रिवेदी पार्थ व रत्नेश राज अनुराग आदि ने सरस रचनाओं से श्रोताओं को सराबोर कर दिया।

इससे पूर्व नव उमंग साहित्य संस्थान द्वारा सभी आमंत्रित कविवृन्द के अलावा संजय वर्मा प्रधान ,नीरज वर्मा को समाजसेवा के लिए तो सूर्य प्रताप मौर्य सोनिकपुर को शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए मुख्य अतिथियों ने अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र तथा पुष्पहार प्रदान कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *