रायबरेली पुलिस का खुलासा : अंतरराज्यीय गिरोह को पहुंचाया सलाखों के पीछे

Raebarelipolice ने अंतरराज्यीय  गिरोह को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है पिछले कुछ दिनों से रायबरेली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातें बढ़ गई थी जिन को लेकर पुलिस भी काफी परेशान दिखाई दे रही थी, और जनता भी इन चोरियों से दहशत में दिखाई दे रही थी, आए दिन किसी की चैन चोरी हो रही थी तो किसी के घर में रखे गहने चोरी हो रहे थे इसी को लेकर पुलिस ने अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए टीमें गठित की थाना बछरावां व एसओजी/ सर्विलांस टीम रायबरेली की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना की मदद से रायबरेली व इसके आसपास जनपद हरदोई, अयोध्या, तथा सुल्तानपुर, में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 10 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से काफी मात्रा में पीली धातु व सफेद धातु के साथ-साथ नगदी व कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद हुए हैं इसके अलावा ताला खोलने वाली सुम्मी हथौड़ी आदि भी इन लोगों के पास से प्राप्त हुई है.

पुलिस द्वारा पूछताछ का विवरण

जब पुलिस ने इन शातिर अपराधियों से अलग-अलग व एक साथ पूछताछ की तो इन लोगों ने बताया कि हम लोग विभिन्न क्षेत्रों में बाजारों में व पॉश इलाके में घूम कर यह पता लगाने की कोशिश करते हैं की कहां पर हमें अच्छा माल मिल सकता है उन्होंने बताया की पॉश इलाके में गेट में घंटी बजाने के बाद औरतें निकलती हैं किसी बहाने से उनसे कुछ पूछा जाता है और इसके साथ यह भी देखा जाता है कि उस औरत ने कितने गहने पहन रखे हैं इसी चीज से अंदाजा लगा लिया जाता है कि इस घर में कितना माल मिल सकता है उन्होंने बताया की चोरी के सारे सामान को इकट्ठा करके कहीं सस्ते दाम में जल्दी से बेच दिया जाता है और उसके बाद आपस में पैसे बांट लिए जाते हैं रायबरेली शहर क्षेत्र में दशहरे के आसपास इंदिरा नगर, जहानाबाद, ने व अप्रैल महीने में साकेत नगर, व सिविल लाइंस में फरवरी में गांधीनगर, में मई में राम जी पुरम, व बसतेपुर, में इंदिरा नगर बी ब्लॉक में, मई में जगतपुर में ,तिवारीपुर होली के बाद मार्च में थाना डीह के पास ग्राम मजलाह में बछरावां के पास मार्च में सिलेंडर में मई में कुंदनगंज में अप्रैल में कस्बा बछरावां में चोरी की थी थाना सरेनी के ग्राम मोनी मोहल्ला में तथा तथा पाठक खेड़ा में जनवरी में थाना शिवगढ़ में मई महीने में ग्राम चंदापुर ,मई में ही थाना गुरबक्श गंज में निकट पेट्रोल पंप के पास थाना ऊंचाहार के एनटीपीसी गेट नंबर 2 पर होली के आसपास तथा तथा पूरे मुराई में सितंबर में माई मेला लालूपुर चौहान थाना महाराजगंज भदोखर के पास ग्राम खानपुर में नवंबर महीने में थाना हरचंदपुर क्षेत्र के ग्राम प्रधान का पुरवा तथा ग्राम छोरा में थाना मिल एरिया के शक्ति नगर पूरे गिरी हा का पुरवा जवाहर बिहार कॉलोनी राही मार्केट ग्राम सकरा में अलग-अलग चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है इसके अलावा हम लोग मई महीने में ग्राम देवल पुर थाना कछौना जनपद हरदोई आदि वारदातों को अंजाम दिया।

अन्य पढ़े : ऊंचाहार में महिला की हत्या

गिरोह के पास से क्या क्या हुआ बरामद

अंतर राज्य गिरोह के पास से बड़ी संख्या में चोरी किए गए सामान को पुलिस ने बरामद किया है जिसमें 7 किलो 500 ग्राम चांदी 180 ग्राम सोना कीमत करीब 12लाख रुपए ₹431000 नगद बरामद हुआ है इसके अलावा 10 मोबाइल फोन तथा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद हुए हैं जिसके तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके सभी सदस्यों को जेल भेजा गया.

कहां के रहने वाले हैं शातिर

अंतर राज्य गिरोह के लोग ज्यादातर बिहार राज्य के रहने वाले हैं जिनमें जिगर पुत्र जुआरी अलीपुर फुलवाड़ी थाना चुनार जनपद मिर्जापुर, प्रेम खरवार पुत्र पशुपति खरवार निवासी रामरेखा घाट थाना बक्सर जनपद बक्सर बिहार, इंदर पुत्र पशुपति खरवार निवासी ग्राम बक्सर बस स्टैंड नगर थाना बक्सर जनपद बक्सर बिहार, बीरन पुत्र विश्वनाथ निवासी बिहिया थाना राजा बाजार जनपद भोजपुर बिहार, शेखर खरवार उर्फ तिरंगा पुत्र मुन्ना निवासी रामरेखा घाट थाना बक्सर जनपद बक्सर बिहार, देवनंदन पुत्र इतवारी 06- कांडा डीह टोला थाना बिक्रमगंज जिला रोहतास सासाराम बिहार, गुलाब सिंह पुत्र ब्रह्मा सिंह निवासी प्रकाश नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली( चोरी के जेवरात खरीदने वाला सुनार), दिनेश निर्मल पुत्र सुंदरलाल निवासी बंदरा मऊ थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली( चोरी के जेवरात खरीदने वाला सुनार),
हीरा लाल सोनी पुत्र श्रीनाथ सोनी निवासी दुर्गापुर रोड थाना कोतवाली अमेठी( चोरी के जेवरात खरीदने वाला सुनार),
ज्ञानती पत्नी विकास निवासी फुलवरिया थाना चुनार जनपद मिर्जापुर।

एक विशेष प्रकार की आवाज निकाल कर गैंग के सदस्यों को करते थे सचेत 

पकड़े गए गैंग के सदस्यों ने बताया की एक विशेष प्रकार की आवाज निकाल कर गैंग के सदस्यों को सचेत कर देते थे अगर कोई खतरा है यह खतरे का अंदेशा है तो आवाज निकाल कर वापस आ जाते थे और पुनः नई जगह को टारगेट करते थे.

रायबरेली के सुनार गुलाब सिंह का हत्या में भी जुड़ा है नाम

पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया की गैंग के द्वारा चोरी किए गए सामान को गुलाब सिंह खरीदता था वह एक शातिर किस्म का अपराधी है उसका नाम हाल ही में प्रयागराज में हुई 5 हत्याओं में भी जुड़ चुका है जिसकी जांच की जा रही है गैंग के लोग अपने साथ राड वगैरह भी रखते थे ताकि खतरा होने पर सामने वाले के ऊपर हमला भी कर सके

अपराधियों को किन-किन धाराओं में भेजा गया जेल

655/2021,240,85,239,210,325/2022( थाना कोतवाली नगर)70/2022( थाना जगतपुर)120/2022( थाना डीह)147,251,217/2022( थाना बछरावां)42,164/2022( थाना सरेनी)195/2022( थाना शिवगढ़) आदि धाराओं में जेल भेजा गया है.

पुलिस अधीक्षक ने किया मामले का खुलासा

रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने किरन हाल में सभी पत्रकारों के सामने एक प्रेस वार्ता करते हुए सभी अपराधियों को प्रस्तुत किया वह मामले का खुलासा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *