youtube-se-paise-kaise-kamaye-hindi

YouTube से पैसे कैसे कमाए | YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2022

दोस्तों हमने देखा कि कोरोना काल में लोगो की नौकरी छूट गयी थी या उन्हें निकाल दिया गया था।  उस समय में लोगो ने ऑनलाइन तरीके से पैसो को YouTube Se Paise Kaise Kamaye? यह तरीका काफी समय से चल रहा है लेकिन अब लोग इसे नौकरी की तरह देख रहे है , गूगल के बाद दूसरा सर्च इंजन YOUTUBE ही है।  इस लेख में हम YOUTUBE से आम आदमी YouTube Se Paise Kaise Kamaye? की चर्चा करेंगे।

अन्य पढ़े : मातृभाषा प्रेमी पंडित माधव राव सप्रे | 151वीं जयंती पर विशेष | गौरव अवस्थी

1 .यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर आजकल काफी लोग छोटे छोटे कस्बे -गाँव से यूट्यूब चैनल बनाकर सफल हो रहे है।  लेकिन लोगो का सवाल रहता है कि 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितना पैसा मिलेगा तो इसका जबाब है कि यूट्यूब सब्सक्राइबर पर पैसा नहीं देता वो व्यूज पर पैसा देता है , उसमे भी उस वीडियो को कहाँ देखा गया , ऑडियंस रिटेंशन पर पैसे मिलते है।

2 .यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर पैसे आपको एडसेंस अकाउंट में मिलते है , जो 7 से 12 तारीख के बीच में आपकी आमदनी अपडेट एडसेंस अकाउंट में हो जाती है , इस तरह आपको पैसे मिलते है।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2022

YouTube से आप पहले ही दिन से कमा सकते है , लेकिन कुछ लोगो के मन में भ्रांतिया है केवल गूगल एडसेंस से ही आप कमा सकते है , नहीं हम आपको पांच तरीके बतायेगे जिससे आप YouTube Se Paise Kaise Kamaye जान जायेंगे।

1 .Google Adsense

YouTube से सबसे अच्छा और पुराना तरीका गूगल एडसेंस है जो अपने क्रिएटर्स को कमाने का मौका देता है इसके लिए 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे 365 दिन में आपके वीडियो को चलना चाहिए। और साथ ही कोई भी कम्युनिटी स्ट्राइक आपके चैनल पर न हो। इस तरह आप YPP (youtube partner program ) का हिस्सा बन जाते है।

2 . Youtube Shorts 

टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स को टक्कर देने के लिए यूट्यूब shorts लांच september 2020 में भारत में आया , तबसे क्रिएटर्स इसको काफी पसंद कर रहे है , टिकटॉक बैन के बाद तो काफी चलन में आ गया है YOUTUBE Shorts 2021 -2022 के बीच में शॉर्ट्स फण्ड काफी चर्चा में रहा , इसमें क्रिएटर को 100 डॉलर का फण्ड मिलता था , लेकिन अब यूट्यूब ने अलग सेक्शन के साथ जनवरी से इसका अलग नियम बना दिया जिसमे 90 डेज में आपको 10 मिलियन व्यूज और 1000 सब्सक्राइबर पर आपका शॉर्ट्स चैनल मोनेटाइज हो जायेगा। क्रिएटर्स के लिए अच्छी खबर है।

3 . Affiliate Marketing 

हमने देखा है LIC में रिफरेन्स पर हमको कमिशन मिलता था , उसी प्रकार ऑनलाइन वर्ल्ड में अमेज़न , फ्लिपकार्ट , स्नैपडील, मिस्सो से एक अच्छे प्रोडक्ट को लेकर अपने चैनल की केटेगरी के हिसाब से आप Affiliate Marketing करते है , हमने सुना है टेक्निकल गुरूजी का नाम जो मोबाइल , स्मार्टफोन का रिव्यु करते है , डिस्क्रिप्शन पर लिंक लगा देते है। जो भी खरीदता है उसमे क्रिएटर्स को कुछ राशि मिलती है , इस तरह की इनकम आजकल काफी प्रचलित है। 

4 .Sponsorship

जब आपके  चैनल पर काफी एक्टिव सब्सक्राइबर है तो आपके चैनल पर कंपनी अपना advertise करती है , paid sponsorship वीडियो पर शो होता है , हर केटेगरी के हिसाब से sponsorship से मिलती है , आप advertisment को वीडियो के इंट्रो में या एन्ड में शो कर सकते है।

5 . Join, Super chat , Merchandise से पैसे कमाए 

जैसे जैसे आपका चैनल बढ़ता है , एक्टिव सब्सक्राइबर भी बढ़ते है , यूट्यूब ने ज्वाइन बटन दिया है उसमे सब्सक्राइबर मेम्बरशिप कुछ पैसे देते है , सुपर चैट के माद्यम से क्रिएटर्स को पैसे देते है सब्सक्राइबर, और Merchandise के माद्यम से चीजों को अपने चैनल पर बेंच भी सकते है।

हमे उम्मीद है आपको YouTube Se Paise Kaise Kamaye? लेख अच्छा लगा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *