घर से ड्यूटी के लिए निकला युवक लापता ! पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
रिपोर्ट अंगद राही
शिवगढ़,रायबरेली। घर से लखनऊ प्राइवेट ड्यूटी करने के लिए निकला युवक लापता हो गया। जिसकी पत्नी ने शिवगढ़ थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गौरतलब हो कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कोटवा गांव की रहने वाली सीमा निर्मल ने थाने में तहरीर देकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सीमा निर्मल ने बताया कि उसके पति हरिप्रसाद लखनऊ में प्राइवेट नौकरी कर रहे थे। जो 1 मार्च 2023 की सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। जिन्हें उनका लड़का भवानीगढ़ चौराहा छोड़ने आया। जिसके बाद उसके पति हरिप्रसाद ने बेटे को वापस कर दिया। बोले मैं टैक्सी से चला जाऊंगा।
सीमा निर्मल का कहना है कि जब उसने पता किया तो वे ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। जिसके बाद नातेदारी, रिश्तेदारी में पता किया किंतु कहीं पता नहीं चला। सीमा निर्मली थाने में तहरीर देकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सीमा निर्मल लोगों से विनम्र अपील करते हुए कहाकि कि यदि कहीं उसके पति दिखाई पड़े तो मोबाइल नम्बर 9936425144 पर सूचना देकर उसकी मदद करें। इस बाबत जब थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीमा निर्मल की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।











