योगी सरकार ने सत्ता में बने रहने का हक खो दिया : मो. मोहसिन
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : प्रदेश की योगी सरकार अपराध रोकने में असफल रही हैं। सरकार के संरक्षण में फल फूल रहे अपराधी खुलेआम अपराध कर रहे हैं। जनता की रक्षक पुलिस अपनी फायरिंग में निर्दोष छात्र की जान ले रही हैं। योगी सरकार ने सत्ता में बने रहने का हक खो दिया हैं। प्रदेश के महामहिम प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को संज्ञान में ले और जनपद रामपुर में अम्बेडकर स्मारक की मांग को लेकर 17 वर्षीय दलित छात्र सुमेश की फायरिंग में हुई हत्या का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही तथा मृतक के परिवार को 50 लाख रूपये की आर्थिक मदद करने के निर्देश प्रदेश सरकार दें।
उक्त उद्गार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. मोहसिन ने आज प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं जनपद रामपुर में पुलिस फायरिंग में मृतक दलित छात्र सुमेश के हत्यारों की कड़ी सजा के सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के महामहिम को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को प्रेषित करने के पूर्व स्थानीय कचेहरी में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने व्यक्त किये। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष विजयपाल गौतम तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामहरख रावत भी मौजूद थे।
प्रदेश के महामहिम को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेसजनो ने लिखा हैं कि प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा झूठ का कारोबार फैलाकर सच को दबाया जा रहा हैं। प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हैं। योगी सरकार में कही पेड़ पर लटकती नाबालिग बहनों के शव मिल रहे हैं तो कही ईंटो से कुचलकर हत्या को अंजाम दिया जा रहा हैं। आई.आई.टी. बीएचयू कैम्पस में भाजपाइयों द्वारा गैंगरेप का दुस्साहस किया जा रहा हैं। न्याय न मिलने पर महिला जज आत्महत्या को मजबूर हो रही हैं। यह उस प्रदेश का हाल हैं जिसकी कानून व्यवस्था का गुणगान करते मोदी मीडिया थकता नही हैं। हाल ही में जनपद रामपुर में अम्बेडकर स्मारक मांग पर दसवी की परीक्षा देकर लौट रहे दलित छात्र सुमेश की पुलिस फायरिंग में हुई मौत, प्रदेश की जर्जर कानून व्यवस्था की सबसे वीभत्स उदाहरण हैं प्रदेश की महामहिम इन सभी प्रकरण को संज्ञान में ले और प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने तथा मृतक दलित छात्र सुमेश की हत्या का खुलासा कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाये जाने के निर्देश प्रदेश सरकार को दें।
जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के महामहिम को ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन, विजयपाल गौतम, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, दिलशाद वारसी, सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, के.सी.श्रीवास्तव, रामहरख रावत, अजीत वर्मा, अजय रावत, कौशल किशोर वर्मा, अरशद अहमद, रमेश कश्यप, कमल भल्ला, रामचन्दर वर्मा, मो. इजहार सिद्दीकी एडवोकेट, आर.के.तिवारी, सूरज रावत, गुड्डू गौतम, अभय प्रताप सिंह, रवीन्द्र बौद्ध, उमेश यादव, रोहित यादव, महादेव रावत, गयास भाई, निसार राईन, हसीब नेता, रवीन्द्र गौतम सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन थे।