मानव और प्रकृति के मध्य समन्वय ही योग है – शत्रोहन
- मातृभूमि सेवा मिशन धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की इकाई रायबरेली द्वारा संचालित राना बेनी माधव पार्क शहीद स्मारक में नि:शुल्क दैनिक योग एवं पर्यावरण कार्यक्रम
रायबरेली।वर्तमान समय में योग द्वारा मन को नियंत्रण में करते हुए व मानसिक आरोग्यता प्राप्त कर सकते हैं तथा आध्यात्मिकता समृद्धि में ही हमें मानसिक आरोग्यता प्राप्त होती है इस विषय पर आज योग को जीवन जीने की एक कला व विज्ञान के साथ-साथ औषधिरहित चिकित्सा पद्धति के रूप में लोकप्रियता मिल रही हैं योग का नियमित अभ्यास हमारे अंदर क्षमता, समभाव और सौहार्द को बढ़ाता है और हमें आपस में जोड़ता है योग का लक्ष्य रोगों की रोकथाम करने के अलावा लोगों को भौतिक मानसिक सामाजिक आध्यात्मिक और भावनात्मक स्तर पर संपूर्ण स्वास्थ्य प्रदान करना भी है पर्यावरण के संतुलन में वृक्षों के महान योगदान एवं भूमिका को स्वीकार करते हुए कहा गया है कि 10 कुओ के बराबर एक बावड़ी होती है, 10 बावडियों के बराबर एक तालाब ,10 तालाबों के बराबर 1 पुत्र है, और 10 पुत्र के बराबर एक वृक्ष होता है। उक्त बातें योग एवं पर्यावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिकाध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने कही।
उन्होंने कहा कि तकनीकी ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे को हल करने के लिए उपयोगी युग चेतना और महत्वाकांक्षा नियंत्रण और जीवन के भौतिक पदार्थों के नियमन और आत्मानुशासन के लिए मंच प्रदान करता है जलवायु परिवर्तन मनुष्य के बेकाबू उपभोक्तावाद एवं जीवन की अनुशासनहीनता का परिणाम है जलवायु परिवर्तन वास्तव में तापमान में वृद्धि कर रहा है और इसका नकारात्मक प्रभाव कृषि आजीविका ,वन ,जल निकायों और लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है योग के माध्यम से हम प्रकृति से तादात्म स्थापित कर उसके संरक्षण की प्रकृति के दोहन से भविष्य में मानव जीवन पर जो घोर विपत्ति आने वाली है उनसे बच सकते हैं
मातृभूमि सेवा मिशन धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र हरियाणा के संस्थापक डॉक्टर श्रीप्रकाश मिश्र का उद्देश्य- मातृभूमि सेवा मिशन एक अध्यात्म प्रेरित सेवा संस्थान हैं जो विगत अनेक वर्षों से समाज के असहाय ,गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं छात्रावास सहित विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियां नि:शुल्क संचालित कर रहा है मिशन का लक्ष्य ऐसे बच्चों को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़कर एक आदर्श नागरिक बनाना है जिससे समाज के ऐसे बच्चे आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण में अपने दायित्व का निर्वाह कर सकें और भारत पुनः विश्व गुरु की प्रतिष्ठा पर स्थापित हो सके
मातृभूमि सेवा मिशन इकाई रायबरेली के संयोजक प्रदीप पांडेय ने कहा है कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है
नि:शुल्क दैनिक योग कार्यक्रम के संचालक एवं योग प्रशिक्षक बृजमोहन ने कहा कि मातृभूमि सेवा मिशन की रायबरेली इकाई विगत 3 वर्षों से लोकमंगल की विभिन्न सामाजिक गतिविधियां संचालित कर रही है शहीद स्मारक पार्क में प्रतिदिन योगाभ्यास कार्यक्रम का प्रातः 5 से 7 के मध्य होता है प्रतिदिन कम से कम 100 लोग योग शिविर का लाभ लेते हैं
नि:शुल्क दैनिक योग एवं पर्यावरण कार्यक्रम में उपस्थित अध्यात्मिक साधक -बृजेश कुमार सिंह ,राजन सिंह, आरके. सिंह, विजय सिंह बघेल ,रमानाथ सिंह ,संतोष त्रिपाठी, सूरज सिंह, सचिन ,शिवांग ,आकाश यादव ,राकेश यादव, दिनेश मिश्रा ,अंकित यादव ,अतुल पांडे ,मंजू मिश्रा, वासुदेव, अभिषेक प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह ,ओमप्रकाश शर्मा ,कमलेश सोनकर, राजू, रशीद, नूरजहां, दीप्ति ,तनु ,वीरेंद्र द्विवेदी, डॉ डीके सोनी, गिरीश कुमार उपस्थित रहे











